कनाडा सरकार ने की ओर से अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को बड़ी राहत, अब नहीं पड़ेगी पुलिस वैरिफिकेशन की जरूरत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Study Permit: कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्र अभी भी वीजा नियमों को लेकर पीएम जस्टिन ट्रूडो की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में ही ट्रूडो सरकार की ओर से बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने कहा है कि अब यहां पढ़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और श्रमिकों को अस्थायी रूप से रहने के लिए पुलिस वैरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा बाकी अन्य कैटिगरी के लोगों पर यह नियम पहले की तरह ही लागू रहेगा. अर्थात उन्हें पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट जमा कराना होगा.

संसद में दिया मंत्री ने बयान

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों के वीजा विरोध प्रदर्शन को लेकर कनाडा की संसद में बहस चल रही थी. इस दौरान भारतीय कनाडाई सांसद अर्पण खन्ना ने इस मामले को लेकर सवाल पूछा था, जिस पर जवाब देते हुए इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि अस्थायी निवासियों को ऐसे प्रमाणपत्र देने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय व्यक्ति का वैरिफिकेशन बायोमेट्रिक डेटा, फिंगरप्रिंट के आधार पर ही किया जाता है. ऐसे में नियमित रूप से अस्थायी निवासियों के लिए यह जरूरी नहीं है. इस दौरान मिलर ने यह भी साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया कि जरूरत पड़ने पर अधिकारी सुरक्षा जांच के तहत पूछताछ कर सकता है, जिसके लिए उन्‍हें तैयार रहना पड़ेगा.

सुरक्षा के मुद्दे पर चल रही थी बहस

मिलर ने कहा कि अगर कोई अधिकारी सुरक्षा जांच के तहत ऐसा करने का निर्णय लेता है तो ऐसे में इसकी जरूरत पड़ सकती है. बता दें कि हाल ही में कनाडा में अप्रवासियों से संबंधित क्राइम के मामले सामने आए थे. इसको लेकर ही अंतर्राष्ट्रीय छात्रों सहित अस्थायी निवासियों की सुरक्षा जांच के मुद्दे पर चल रही बहस चल रही थी और इसी के दौरान मिलर ने ये सारी बातें कहीं.

भारत और कनाडा के रिश्‍तों में तनाव

दरअसल, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में गिरफ्तार 4 लोगों में से 2 लोग इसी श्रेणी में कनाडा पहुंचे थे. यही वजह है कि कनाडा में ऐसे नियमों पर बार-बार विचार किया जा रहा है. वहीं, निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. कनाडा बार-बार इस हत्या में भारत पर साजिश का आरोप लगाता आ रहा है. हालांकि, भारत सरकार ने हमेशा ही इसका खंडन किया है.

इसे भी पढ़ें:-China Desert Rail: चीन के इंजीनियरों का कमाल! रेगिस्तान में रेल लाइन बनाकर चला दी ट्रेन, वीडियो वायरल

 

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This