Canada: उड़ान भरते ही फ्लाइट के इंजन में लगी आग, 402 लोग थे सवार, घटना का वीडियो वायरल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: कनाडा में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के अंदर एक यात्री विमान में आग लग गई. एयर कनाडा का यह विमान 402 लोगों को लेकर पेरिस जा रहा था. चालक दल ने तुरंत ‘पैन-पैन’ घोषित कर दिया. इंटरनेशनल लेवल पर यह तात्‍कालिक मानक संकट संकेत है.  पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की लैडिंग कराई. यह घटना शुक्रवार को घटित हुई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पायलट ने सही समय पर दिखाई सूझबूझ

बोइंग 777 फ्लाइट ने शुक्रवार को 12:17 बजे (टोरंटो समयानुसार) उड़ान भरी. उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें उठती देखी और तुरंत चालक दल को सतर्क किया गया. पायलट ने फौरन ‘पैन-पैन’ चिल्लाते हुए इमरजेंसी की घोषणा की और एटीसी से रनवे को तुरंत ही खाली कराने को कहा. हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं. जमीन पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने कैमरों में कैद कर लिया.

सुरक्षित बच गए यात्री

वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान जैसे ही टेकऑफ करता है, वैसे ही उसकी इंजन में आग लग जाती है. यह आग फ्लाइट के दाहिने इंजन में लगती है. इसके कारण रात के अंधेरे में विमान से चिंगारी निकलते दिखता है, जैसे ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को यह आग दिखाई दी तुरंत ही पायलट को जानाकारी दी. इसके बाद विमान को उतारा गया. इस तरह विमान में सवार 389 यात्री और 13 क्रू मेंबर सुरक्षित बच गए.

ये भी पढ़ें :- Modi Cabinet: इन सांसदों को मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह, चिराग, जयंत समेत इन नेताओं को आया फोन

 

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version