Canada Visa Rules : कनाडा ने यूएस H-1B वीजा धारकों के लिए वर्क परमिट किया आसान, जानें कैसे भारतीय लें सकते हैं इसका लाभ

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Visa Rules: कनाडा की सरकार वीजा नियमों को लेकर काफी बदलाव कर रही है, जबकि इससे पहले इन नियमों को लेकर कई तरह की सख्ती बरती गई थी, लेकिन अब जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने वीजा धारकों के लिए अच्‍छी खबर दी है, जिसका लाभ भारतीय लोग भी उठा सकते हैं.

क्‍या है ओपन वर्क परमिट

दरअसल, कनाडा ने यूएस H-1B वीजा धारकों को वर्क परमिट देने के नियमों में कई प्रकार के छूट देने का ऐलान किया है. ओपन वर्क परमिट किसी विदेशी नागरिक को किसी कनाडाई फर्म या व्यक्ति के लिए एक निश्चित अवधि के लिए काम करने की अनुमति देता है. कोई कर्मचारी कनाडा के बाहर से देश के कनाडा के भीतर से ओपन वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकता है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, H-1B वीजा धारकों में अन्‍य कई देशों के साथ ही बड़ी संख्‍या में भारतीय भी शामिल है. ऐसे में कनाडा सरकार की ओर से दी गई ये छूट सभी विदेशी नागरिकों के लिए राहत की खबर है. H-1B वीजा अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अमेरिका में एंट्री का एक बड़ा जरिया है, जो उन्हें पढ़ाई के साथ ही कंपनी में काम करने की भी अनुमति देता है, अब कनाडा में छूट मिलने से इसका फायदा उठाया जा सकेगा.

देश में भारतीय छात्रों के बढ़ने की उम्‍मीद

वहीं, कैरियर मोजेक के संस्थापक अभिजीत जावेरी ने कनाडा सरकार के इस छूट को लेकर कहा कि H-1B वीजा धारकों के लिए कनाडा की नई वर्क परमिट नीति की शुरुआत से कनाडा में भारतीय छात्रों और पेशेवरों के बढ़ने की उम्‍मीद है. इस बदलाव से कनाडा में अनुभवी प्रतिभाओं की वृद्धि होगी, जिससे तकनीक, स्वास्थ्य सेवा और इंजीनियरिंग स्पेस में काफी काम होगा.

इस तरह लाभ उठा सकेंगे भारतीय

अभिजीत जावेरी का कहना है कि अमेरिका में वार्षिक H-1B वीजा की अधिक मांग के चलते कई कुशल कर्मचारी में अनिश्चित्ता में रहते हैं. जिसके मद्देनजर कनाडा की नई नीति एक बढ़िया रास्ता है, जो अमेरिका में अनिश्चितताओं का सामना करने वालों के लिए एक स्थिर विकल्प देता है.

इन कामों को करना होगा आवश्‍यक

बता दें कि कनाडा में ओपन वर्क परमिट के लिए H-1B वीजा धारकों को कई चीजों को पूरा करना होगा. विदेशी नागरिको को आवेदन करने के लिए वैध H-1B स्पेशलिटी ऑक्यूपेशन वीजा होना, अमेरिका में निवास, कनाडाई नियोक्ता से नौकरी की पेशकश जरूरी है. वहीं, वहीं पारिवारिक सदस्य पात्रता के लिए अस्थायी निवासी वीजा, स्टडी परमिट और ओपन वर्क परमिट चाहिए होता है. इसके बाद इसका लाभ उठाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें:-Australia News: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 123 साल बाद किसी महिली को मिली ये अहम जिम्मेदारी

More Articles Like This

Exit mobile version