Canada: PM रेस में उतरने के लिए चुकानी पड़ेगी महंगी फीस! दो भारतवंशियों ने भी लगाया दाव

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: कनाडा के वर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस सप्‍ताह अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया. अब कनाडा की सत्‍तारूढ़ लिबरल पार्टी अपना नया नेता चुनने के लिए 9 मार्च को नेशनल काउंसिल की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में वह अपने नए नेता का चुनाव करेगी, जो देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा. हालांकि प्रधानमंत्री के रेस में शामिल होने वालों को अपनी जेब ज्‍यादा ढीली करनी पड़ेगी.

भरनी होगी महंगी फीस

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लिबरल पार्टी संभावित कैंडिडेट्स के लिए एंट्री फीस बढ़ाने जा रही है.लिबरल पार्टी एंट्री फीस 350,000 डॉलर (3,00,63,477.50 रूपये) तय करने जा रही है. इस बार पार्टी नेतृत्व की चाह रखने वालों के लिए एंट्री फीस पिछली बार के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

पिछली बार की तुलना में ज्यादा एंट्री फीस

पिछली बार एंट्री फीस 75,000 डॉलर रखी गई थी. खास बात यह है कि इच्छुक नेताओं को 23 जनवरी तक चुनाव लड़ने की अपनी इच्‍छा का ऐलान करना होगा और एंट्री फीस चुकानी होगी. इसके बाद लोग 27 जनवरी तक पार्टी नेतृत्व की दौड़ में होने वाली वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.

भारतीय मूल के नेता भी होंगे शामिल

नए प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के 2 नेता भी दावा ठोंक रहे हैं. भारतवंशी मूल की अनीता आनंद और चंद्र आर्य ने अपनी दावेदारी पेश की है. आर्य लिबरल पार्टी के नेता हैं और ओटावा से 2 बार से सांसद है. लिबरल पार्टी की नेशनल काउंसिल की बैठक में नेतृत्‍व को लेकर होने वाली वोटिंग के लिए भी कुछ शर्तें रखी गई हैं. पार्टी ऐसे कनाडाई नागरिकों और स्थायी निवासियों को ही वोटिंग करने की परमिशन दे रही है जो 14 साल से ऊपर के हों.

ये भी पढ़ें :-  मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने साल 2024 में 19,565 कारों के साथ अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री की दर्ज

 

More Articles Like This

Exit mobile version