Canadian parliament lockdown: कनाडा की संसद में शनिवार की रात कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उसमें कुछ समय के लिए तालाबंदी की गई. दरअसल, शनिवार की रात एक युवक संसद के अंदर घुस गया था और खुद को बिल्डिंग के अंदर ही बंद कर लिया. इस घटना ने वहां सुरक्षा एजेंसियों में खौफ पैदा कर दिया. फिलहाल उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कनाडाई मीडिया के मुताबिक, युवक बैरिकेडिंग फांदकर संसद के अंदर घुस गया. उसने संसद के पूर्वी ब्लॉक में प्रवेश किया, जहां सीनेटरों और उनके कर्मचारियों के दफ्तर है. इस दौरान उसने खुद को इमारत के अंदर बंद कर लिया. ऐसे में पुलिस ने पार्लियामेंट हिल के सामने वेलिंगटन स्ट्रीट के एक महत्वपूर्ण हिस्से को बंद कर दिया, जिससे यातायात और पैदल लोगों के लिए भी रास्ते बंद हो गए.
घंटों तक लगा रहा ताला
इस दौरान इलाके में लॉकडाउन जैसा माहौल था. पुलिस ने वेलिंगटन स्ट्रीट से एक ब्लॉक पीछे स्पार्क्स स्ट्रीट तक घेराबंदी की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना की परिस्थितियां संदिग्ध थीं, लेकिन उन्होंने अंदर क्या हो रहा था, इसके बारे में बहुत कम जानकारी दी गई. इस बीच ओटावा पुलिस ने स्पेशल फोर्स को बुलाया, जिसमें डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी शामिल था.
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ा
वहीं, पुलिस ने बताया कि कनाडा की राजधानी में पार्लियामेंट हिल पर घंटों तक लॉकडाउन के बाद शनिवार देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. हालांकि उस शख्स के संसद में घुसने का मकसद क्या था, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके साथ ही ये भी नहीं बताया गया कि क्या वो व्यक्ति हथियारबंद था या नहीं, उसने कोई धमकी दी थी.
इसे भी पढें:-PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 8300 करोड़ की सौगात, कहा- ‘श्रीराम का जीवन राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार’