Canadian PM Justin Trudeau: कनाडा में लिबरल पार्टी के अंदर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के कुछ सांसदों ने प्रधानमंत्री पर इस्तीफा देने का दबाव भी बनाना शुरू कर दिया है. बता दें कि पार्टी में ऐसी स्थिति बननी उस वक्त से और तेज हो गई जब हाल ही के टोरंटो और मॉन्ट्रियल उपचुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसे में अब पार्टी के लोगों में असंतोष की भावना अपने चरम पर पहुंच गया है. जिसके चलते करीब 20 लिबरल सांसदों ने नेतृत्व में बदलाव की मांग करने वाले एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए हैं. हालांकि इसे एक प्रतिबद्धता पत्र कहा जा रहा है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के संभावित विरोध के बावजूद, ट्रूडो से इस्तीफा लेने की दिशा में एक ठोस कदम के रूप में देखा जा रहा है.
पार्टी में पैदा हो सकती है विभाजन की स्थिति
हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि असंतुष्ट सांसदों की संख्या अभी इतनी नहीं है कि पार्टी में निर्णायक बदलाव हो सके. वहीं, दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने वाले एक सांसद ने कहा कि यह एक तरह की बीमा नीति है. ऐसे में हमें PMO से बढ़ते दबाव से पहले कदम उठाने की आवश्यकता है, लेकिन सांसदों को डर है कि यदि जल्दबाजी में कदम उठाया गया तो पार्टी के भीतर विभाजन की स्थिति पैदा हो सकती है, जैसा कि टोरंटो उपचुनाव हार के बाद हुआ था.
व्यापार मंत्री ने सरकार पर जताया भरोसा
वहीं, व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने इस योजना पर निराशा व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है और वह इन चर्चाओं से असहमत हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही के हुए चुनाव में एक अन्य पार्टी के साथ पार्लियामेंटरी समझौता टूटने के बाद भी ट्रूडो ने विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी द्वारा चुनाव कराने के प्रयासों से खुद को बचा लिया था.
इसे भी पढें:-Droupadi Murmu: अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू