America News: अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, अमेरिका में उस वक्त हड़कंप मच गया, जिस दौरान ‘व्हाइट हाउस’ के गेट पर एक कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे के बाद वहां पर लगी सुरक्षा व्यवस्था चौंक गई. जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार देरा रात की है. शनिवार की देर रात एक कार ने अचानक ह्वाइट हाउस के बाहरी गेट पर जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे के कारण कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक शख्स की जान भी चली गई है. हादसे की जानकारी व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने दी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘व्हाइट हाउस’ परिसर की बाहरी परिधि के एक द्वार से रात लगभग साढ़े दस बजे एक वाहन टकरा गया और इस दुर्घटना के बाद चालक वाहन में मृत पाया गया.
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे के बाद पूरी तरीके से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है लेकिन ‘व्हाइट हाउस’ को कोई खतरा नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना को लेकर पुलिस अन्य एंगल से जांच कर रही है. पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि ये कार चालक कौन है और कार वहां तक कैसे पहुंची.
यह महज एक हादसा था या फिर किसी प्लानिंग का हिस्सा था इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. घटना की जांच की जा रही है. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर बताया कि सीक्रेट सर्विस मामले की जांच जारी रखेगी. वहीं, घातक दुर्घटना वाले जगह की जांच वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को सौंप देगी.
घटना ने सबको हिला कर रख दिया
इतनी रात को अचानक ह्वाइट हाउस के गेट पर कार के टक्कर मारने से सुरक्षाकर्मियों के साथ अन्य अधिकारियों में खलबली मच गई है. जिस दौरान ये घटना हुई है, उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ह्वाइट हाउस में ही थे या कहीं बाहर थे, इसकी जानकारी भी नहीं है. मगर इस घटना ने अमेरिका में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Rajnath Singh: पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की दो टूक, कहा- ‘पीओके हमारा था, है और…!