Cayman Islands Earthquake: संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, शनिवार को केमैन आइलैंड के दक्षिण-पश्चिम में कैरेबियन सागर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6:23 बजे आया और इसकी गहराई 10 किमी थी. भूकंप का केंद्र केमैन द्वीप में जॉर्ज टाउन से 130 मील (209 किमी) दक्षिण पश्चिम में स्थित था.
दक्षिण अमेरिकी देश होंडुरास के उत्तरी इलाके में भी शनिवार को 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि शुरुआत में GFZ ने भूकंप की तीव्रता 6.89 आंकी थी, लेकिन बाद में कहा कि भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर आया था और तीव्रता 7.5 थी. यूएस सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद उत्तरी होंडुरास और कैरेबियन सागर सुनामी की चेतावनी दी गई है.
कैरेबियन सागर में आया भूकंप
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एसोसिएशन और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने भूकंप की पुष्टि की और कहा कि भूकंप केमैन आईलैंड के दक्षिण-पश्चिम में कैरेबियन सागर में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 थी. इतनी तीव्रता वाले भूकंप के झटके कैरेबियन सागर के किनारे स्थित देशों हैती, क्यूबा, मैक्सिको, होंडुरास, बेलीज में महसूस किए गए, जिससे वहां रहने वाले लोगों में दहशत फैल गया है.
सुनामी का अलर्ट
कैरेबियन सागर और होंडुराम में इतनी तीव्रता वाले भूकंप आने के वजह से सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. हैती, बेलीज और बहामास में सुनामी आने का खतरा बना हुआ है, जबकि प्यूर्टो रिको और वर्जिन द्वीप समूह के लिए फिर से भूकंप आने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अमेरिका के नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर के मुताबिक, सुनामी आने की आशंका नहीं है, लेकिन लोगों को सावधान रहना होगा.
ये भी पढ़ें :- US: जो बाइडेन के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा एक्शन, सुरक्षा मंजूरी रद्द