Hamas-Israel Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर सीजफायर की बातचीत फेल होते हुए नजर आ रही है. दोनों देशों के बीच युद्धविराम के दूसरे चरण को लेकर बातचीत होनी थी, लेकिन इसी बीच हमास ने आधिकारिक तौर पर बातचीत फेल होने का ऐलान कर दिया है. गाजा को लेकर समझौते के दूसरे फेज पर बातचीत शुरू नहीं होने की जिम्मेदारी प्रवक्ता हाजेम कासिम ने ली है.
समूह के प्रवक्ता हाजेम कासिम ने अल-अरबी टीवी को इस सिलसिले में यह भी कहा कि समूह के साथ गाजा में दूसरे युद्धविराम चरण के लिए कोई मौजूदा बातचीत नहीं हुई है. इसी बीच हूती नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती ने इजरायल को जंग की धमकी दी है. उन्होंने घोषणा किया है कि यदि गाजा में युद्ध फिर से शुरू हुआ तो हम सैन्य तौर पर हस्तक्षेप करेंगे.
हूती ने इजरायल को दी धमकी
जहां एक ओर हमास ने इस बात की घोषणा कर दिया है कि दूसरे चरण की युद्धविराम की बातचीत पूरी तरह से फेल हो गई है. वहीं दूसरी ओर इस बात की भी आशंका है कि इजराइल गाजा पर दोबारा हमला कर सकता है. यमन में ईरान के हूती नेता ने पहले ही इजरायल को युद्ध की धमकी दे दी है. यमन में ईरान समर्थित हूती नेता अब्दुलमालिक अल-हूती ने कहा कि यदि गाजा में इजराइल ने फिर युद्ध शुरू किया तो हम इजरायल पर हमले शुरू कर देंगे.
हमास-फिलिस्तीन का किया समर्थन
हाल ही में हूती नेता ने रमजान को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें अल-हूती ने फिलिस्तीनी लोगों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन और प्रतिरोध समूहों खासकर हमास की सैन्य शाखा, कसम ब्रिगेड का समर्थन करने के लिए अपने हम प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें :- ‘कृषि सेक्टर का विकास और गांवों की समृद्धि हमारा लक्ष्य’, वेबिनार को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी