Chandra Arya: कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या के खिलाफ एक्शन लिया है. सांसद आर्या को पार्टी ने अपने बैनर तले चुनाव लड़ने से रोक लगा दी है. पार्टी द्वारा चंद्रा आर्या के खिलाफ यह कदम भारत सरकार के साथ कथित तौर पर नजदीकी संबंध रखने के आरोप में उठाया गया है.
बता दें कि बीते वर्ष सांसद चंद्रा आर्य भारत आए थे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी, जो अब कनाडा में बवाल बना हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रा आर्या ने भारत दौरे की जानकारी कनाडा सरकार को नहीं दी थी.
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध
रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रा आर्या ने भारत की यात्रा उस समय की थी जब भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण दूर से गुजर रहे थे. दोनों देशों के बीच व्यापारिक और राजनीतिक मुद्दों पर काफी मतभेद थे. ऐसे में किसी भी कनाडाई अधिकारी का भारत द्वारा विवाद को और बढ़ा सकता था.
बता दें पिछले कुछ वर्षो से भारत और कनाडा के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों के कारण लगातार तनाव बना हुआ है, जिसमें दोनों देशों के बीच खालिस्तान आंदोलन, व्यापारिक समझौता और कई अन्य राजनीतिक विवाद शामिल है.
चंद्र आर्या के राजनीतिक कैरियर पर सवाल
वहीं, चंद्र आर्या के भारत दौरे के बाद उनके राजनीतिक कैरियर पर सवाल खड़े हो गए हैं. यहां तक की पार्टी ने उनपर प्रतिबंध तक लगा दिया, जिससे उनकी राजनीतिक भविष्य अनिश्चितता की ओर बढ़ गया है. इस संबंध में लिबरल पार्टी के फैसले के कारण उनके राजनीतिक करियर पर गंभीर चोट लगी है. पार्टी ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई है. हालांकि इस मामले में अभी आर्या का कोई बयान सामने नहीं आया है.
इसे भी पढें:-विदेश में बनी कारों को लेकर ट्रंप का नया फरमान, ऑटो बाजार में मचा हाहाकार