China School Dormitory Fire: चीन के हेनान प्रांत में बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां एक स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 13 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी शिन्हुआ राज्य समाचार एजेंसी ने दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात 11 बजे अग्निशमन विभाग को दुशू शहर के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल के एक पुरुष शयनगृह में आग लगने की खबर मिली. बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. रात 11:38 बजे आग पर काबू पा लिया गया. जब यह घटना घटी तो शयनगृह में लगभग 30 बोर्डिंग के छात्र मौजूद थे.
फिलहाल एक घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. यिंगकाई स्कूल एक प्राइवेट स्कूल है जिसका इतिहास 10 वर्षों से अधिक पुराना है. यह मुख्य रूप से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का नामांकन करता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शयनगृह की दूसरी मंजिल पर छात्राएं रहती हैं, जबकि तीसरी मंजिल पर छात्र रहते हैं.
शिक्षक ने भागने को कहा
स्थानीय अधिकारियों की ओर से घटना की जांच शुरू कर दी गई है. खबरों के मुताबिक, पुलिस ने स्कूल के मैंनेजर को हिरासत में ले लिया है. एक छात्र ने सरकारी समाचार पत्र बीजिंग यूथ डेली को बताया कि उसे आधी रात में एक टीचर ने जगाया और भागने को कहा. हवा में धुएं की गंध भरी हुई थी.
जांच शुरू
खबरों के मुताबिक, मौके पर तुरंत राहत और बचावकर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ‘शिन्हुआ’ न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, मृतकों की शिनाख्स और आग लगने की वजह के बारे में अभी सही जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय अधिकारियों द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :- Moga: गैंगस्टर जान बूटर के दो साथी फंदे में, 6 पिस्टल और कारतूस बरामद