एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मित्र और दिग्‍गज कारोबारी एलन मस्‍क को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, हाल ही में चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्राजील की यात्रा की. इस दोनों देश की कंपनी ने एक ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर किया है जो एलन मस्‍क के लिए बड़ा झटका है.

स्‍पेससेल के साथ समझौता

ब्राजील ने चीन के स्पेससेल के साथ एक अहम समझौता किया है. सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लेकर यह डील हुई है. स्पेससेल, एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी है. स्पेससेल के पास पृथ्वी की कक्षा में 40 सैटेलाइट मौजूद हैं और आने वाले 14 महीनों में 648 सैटेलाइट लॉन्च करने का प्‍लान है. इसके साथ ही साल 2030 तक कक्षा में 15 हजार सैटेलाइट स्थापित करने का प्‍लान है.

टेलीब्रास के साथ हुई डील

चीन के स्पेससेल ने ब्राजील की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी टेलीब्रास के साथ भी एक प्रारंभिक डील की है. इसके तहत टेलीब्रास अपना मूलभूत ढांचा- डाटा सेंटर और फाइबर-ऑप्टिकल नेटवर्क चीन की कंपनी को उपलब्‍ध कराएगा. टेलीब्रास के अध्यक्ष फ्रेडरिको सिक्योरा फिल्हो ने कहा है कि हमने बातचीत के लिए एक एमओयू पर साइन किया है. इसके तहत हम स्पेससेल को अपना इंफ्रास्ट्रक्चर देंगे, ताकि यह देखा जा सके कि यह उन्‍हें ब्राजील में काम करने में मदद करेगा या नहीं.

ब्राजील में ट्रंप के दोस्त को बड़ा झटका

दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते के तहत चीनी टेक कंपनी स्पेससेल 2026 तक ब्राजील में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा देना शुरू करेगी. स्पेससेल अपने ‘क्विनफैन’ या ‘थाउसैंड सेल्स’ की तैनाती के माध्‍यम से ऐसे क्षेत्रों में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने की योजना बना रही है जहां सीमित कनेक्टिविटी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्राजील दूसरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर एलन मस्क के स्टारलिंक से अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है. क्‍योंकि देश के करीब 46 प्रतिशत सैटेलाइट इंटरनेट मार्केट पर स्‍टारलिंक का कब्जा है.

एलन मस्क और ब्राजील के बीच तनाव

स्‍टारलिंक के मालिक मस्‍क और ब्राजील के बीच तनाव इस साल तब बढ़ गया जब ब्राजील की सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने अफवाह फैलाने वाले कुछ सोशल अकाउंट्स को ब्लॉक करने से मना करने पर मस्क के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्‍स को देश में बैन कर दिया गया. आदेश के पालन के लिए अदालत ने ब्राजील में स्टारलिंक की संपत्ति को फ्रीज कर दिया.

यह कानूनी लड़ाई तब खत्‍म हुआ जब एलन मस्क की कंपनी एक्‍स ने ब्राजील में एक स्थानीय अधिकारी की नियुक्ति की. आपत्ति वाले अकाउंट्स को ब्लॉक किया और 5 करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर की भारी भरकम रकम जुर्माना भरा.

ये भी पढ़ें :- Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

 

More Articles Like This

Exit mobile version