मेडिकल साइंस में चीन की बड़ी उपलब्धि, इंसान के शरीर में सुअर का लिवर किया ट्रांसप्लांट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: मेडिकल साइंस के क्षेत्र में चीन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चीन के डॉक्टरों ने पहली बार आनुवंशिक रूप से संशोधित सुअर के लिवर को इंसान में सफलतापूर्वक ट्रांसप्‍लांट किया है. यह प्रत्यारोपण एक ब्रेन डेड इंसान में किया गया है. डॉक्टरों के इस कारनामे से भविष्य में रोगियों के उपचार में सहायता मिलेगी. पिछले कुछ सालों में सुअर को इंसानों के लिए सबसे अच्छे अंग दाता के तौर पर देखा गया है. अमेरिकी डॉक्टरों को बीते कुछ समय में सुअर के गुर्दे (किडनी) और दिल प्रत्यारोपित करने में सफलता हासिल हुई है.

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

चीन के शीआन में सैन्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने नेचर पत्रिका के एक अध्ययन में इस उपलब्धि की जानकारी दी है. सुअर के लिवर का परीक्षण इससे पहले कभी भी मानव शरीर के भीतर नहीं किया गया था. इस प्रत्यारोपण के बाद शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि जीन संशोधित सुअर गंभीर रूप से बीमार रोगियों को कम से कम अस्थायी राहत प्रदान कर सकते हैं.

रोगी के बारे में कोई जानकारी

जानकारी के अनुसार, 10 मार्च 2024 को एक छोटे सुअर के लिवर को ब्रेन डेड वयस्क इंसान में ट्रांसप्‍लांट किया गया था. इस लिवर को बेहतर करने के लिए जीन को संशोधित किया गया था. डॉक्टरों के अनुसार, परिवार के अनुरोध पर 10 दिनों के बाद परीक्षण समाप्त कर दिया गया. डॉक्टर्स ने रोगी के नाम, लिंग और अन्य विवरणों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.

अच्छी तरह से काम कर रहा था लिवर

रोगी का मूल लिवर मौजूद था और ऐसे प्रत्यारोपण को सहायक ट्रांसप्लांट कहते हैं. डॉक्टरों ने 10 दिनों में लिवर के रक्त प्रवाह, पित्त बनाने, प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया और अन्य प्रमुख कार्यों की निगरानी की. अस्पताल से जुड़े लिन वांग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुअर का लिवर बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा था और ‘सुचारू रूप से पित्त का उत्पादन कर रहा था. इसके साथ ही यह प्रमुख प्रोटीन एल्ब्यूमिन का उत्पादन भी कर रहा था. उन्होंने इसे ‘बड़ी उपलब्धि’ बताया जो भविष्य में लिवर की समस्या से पीडि़त लोगों की मदद कर सकती है.

ये भी पढ़ें :- LG मनोज सिन्हा ने रियासी आतंकी हमले में शहीद बस कंडक्टर की बहन को सौंपा नियुक्ति पत्र

 

 

 

Latest News

बांग्लादेश में स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को मिटाना जारी, मुक्ति युद्ध के भित्तिचित्र को किया गया ध्वस्त

Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के अपदस्‍थ होने के बाद से बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों, मूर्तियों,...

More Articles Like This