China: चीन का एक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान भर रहा था, जोकि ताइवान की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस दुर्घटना में पायलट की जान बच गई है. चीनी पायलट पैराशूट के जरिये सुरक्षित बचने में सफल रहा. इसकी जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने दी है.
हैनान के एक कस्बे में हुआ हादसा
‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने अपनी खबर में बताया कि यह हादसा चीन के सुदूर दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान के एक कस्बे के निकट हुई, जहां अनेक वायुसेना और नौसेना अड्डे, रडार स्टेशन और अन्य सैन्य अवसंरचनाएं स्थापित हैं. इस सैन्य अवसंरचना का मकसद विशाल, रणनीतिक दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को पुष्ट करना है. खबर के अनुसार दुर्घटना कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में यूनिवर्सिटी के 20 छात्रों को मौत की सजा, 5 को आजीवन कारावास, जानिए मामला