China Conspiracy : चीन भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है, जिसके तहत भारत से सटी सीमा पर नजर रखने के लिए वो वहां की आबादी बढ़ा रहा है, इसके लिए उसने इलाके में 50 से अधिक गांव भी बसाए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि चीन यहां पर रहने के लिए लोगों को पैसे भी दे रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, चीन का बॉर्डर पर गांवों की दीवार खड़ी करने का के पीछे वजह ये है कि वहां उसके नागरिक चौकी का काम कर सकें. हालांकि नए गांवों के अलावा चीन ने दूसरे 100 गांवों में नए घर भी बनाए हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को रखा जा सके. वहीं, इससे पहले चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश से सटी सीमा पर कुछ गांवों के बसाए जाने की बात सामने आई थी.
सीमा रक्षकों को चीन दे रहा फंड
बता दें कि सीमा पर रहने वाले लोगों को चीन ने सीमा रक्षक का नाम दिया है और उन्हें वहां रहने के लिए पैसे भी दिए जाते है. चीन ने हाल ही में हिमालय की तलहटी में किओंगलिन गांव को बसाया है, हालांकि पहले ये समुद्रतल से 10,000 फीट की ऊंचाई पर एक खाली घाटी हुआ करता था. लेकिन चीन ने इसे पक्का कर अब गांव बना दिया है. यह इलाका अरुणाचल प्रदेश से सटा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन 8 सालों में इन्ही गांवों में चौकियां बसाकर अपने लोगों को तैनात किया है.
इन सीमाओं पर भी बसाए जा रहे गांव
वहीं, रिपोर्ट में बताया गया कि सैटेलाइट के जरिए ये पता चला है कि चीन ने भारत की सीमा से सटे करीब हर हिमालयी दर्रे के पास एक गांव बसाया है. वहीं, अब भूटान और नेपाल की सीमा से लगे दर्रे में भी गांव बसाए जा रहे हैं. इन गांवों के बनने से चीन को सड़क, इंटरनेट और बिजली प्राप्त होती है, जो सीमा पर सैनिकों को जल्द भेजने में मदद कर सकती है.
इसे भी पढें:- पलक झपकते ही सीधे जमीन पर जा गिरा प्लेन, ब्राजील में विमान हादसे का वीडियो आया सामने