चीन की अदालत ने पूर्व बैंकर को सुनाई मौत की सजा, जानिए क्या है मामला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Corruption: चीन की एक अदालत ने एक पूर्व बैकर को 15.1 करोड़ डॉलर की घूस लेने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. चीन के एक समाचार एजेंसी ने बताया कि चाइना हुआरोंग इंटरनेशनल होल्डिंग्स (CHIH) के पूर्व महाप्रबंधक बाई तिआनहुई को तिआनजिन की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.

बाई की सारी संपति होगी जब्‍त

अदालत के फैसले के मुताबिक, पूर्व बैंकर के आजीवन राजनीतिक अधिकार भी छीन लिए गए है और उसकी सारी संपत्ति भी जब्त कर ली गई है. इसके साथ ही पूर्व बैंकर की अवैध आय को भी बरामद कर उसे सरकारी खजाने में जमा कराया जाएगा.

देश के हितों को पहुंचा नुकसान 

कोर्ट ने कहा है कि बाई तिआनहुई ने भारी रकम के बदले में अधिग्रहण और परियोजनाओं के वित्त पोषण में दूसरों की मदद करने के लिए अपने पद गलत इस्‍तेमाल किया है. बाई पर रिश्‍वत लेने के आरोप है. रिश्‍वत के तौर पर बाई ने बड़ी रकम ली है. ये अपराध की गंभीर परिस्थिती है और इसका सामाज पर खराब प्रभाव पड़ा है. इससे देश और लोगों के हितों को भी काफी नुकसान भी पहुंचा है.

मौत की सजा पाने वाले चीन के दूसरे अधिकारी  

बता दें कि इससे पहले साल 2012 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सत्ता संभालने के बाद से भ्रष्टाचार रोधी अभियान के तहत कई चीनी अधिकारियों को सजा सुनाई गई है. इस दौरान ज्यादातर अपराधियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिससे उन्हें मृत्युदंड के बजाय जेल की लंबी सजा सुनाई गई. वहीं, भ्रष्टाचार के मामले में मौत की सजा पाने वाले बाई तिआनहुई चीन के दूसरे अधिकारी हैं. इनसे पहलें जनवरी 2021 में भी इसी अदालत ने सीएचएएम के पूर्व चेयरमैन लाई शियोमिन को मौत की सजा सुनाई थी.

इसे भी पढ़ें:-फ्रांस बना रहा सुपर राफेल जेट, हाइपरसोनिक मिसाइल से होगा लैस, अमेरिकी F-35 को देगा टक्कर

 

Latest News

Iran New President: ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेशकियान का भारत के प्रति कैसा रहेगा रुख? जानिए

Iran New President: ईरान को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है. हेलिकॉप्‍टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत...

More Articles Like This