International News: चीन और फ्रांस ने मिलकर एक उपग्रह लांच किया. इस सैटेलाइट ने 21 जून को उड़ान भरी, इसे जिस रॉकेट ने कैरी किया हुआ था, लॉन्च के कुछ समय बाद ही उसका एक हिस्सा पृथ्वी पर आकर गिर गया. इसे देखने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
आवासीय क्षेत्र में गिरा रॉकेट का पार्ट
दरअसल, स्पेसक्राफ्ट के साथ स्पेस वेरिएबल ऑब्जेक्ट्स मॉनिटर (SVOM) नाम के सैटेलाइट 22 जून चीन के समय के अनुसार सुबह 3 बजे शिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से उड़ान भरी. चीन और फ्रांस द्वारा लॉंच किए सैटेलाइट को लॉन्ग मार्च 2-सी रॉकेट कैरी कर रहा था. इस उपग्रह के लॉंच करने के कुछ देर बाद ही रॉकेट का एक पार्ट बूस्टर वापस पृथ्वी पर आ कर काफी आबादी वाले क्षेत्र में रेसिडेंटल एरिया में गिर गया. जिसके बाद उस इलका में अफरा-तफरी मच गई. इधर इस घटना के बाद चीन के अधिकारियों ने इस मिशन के सफल होने की घोषणा की है.
देखिए वीडियो…
बता दें कि इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे रॉकेट के हिस्से के पृथ्वी पर गिरने से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे.
🙀 Behind the scenes of SVOM launch https://t.co/Fcc0OAY3ac pic.twitter.com/5fiM4oz2GY
— China ‘N Asia Spaceflight 🚀𝕏 🛰️ (@CNSpaceflight) June 22, 2024
🚀 Liftoff at 07:00UTC on June 22, Long March 2C launched Space Variable Objects Monitor (SVOM) X-ray telescope from Xichang. https://t.co/rFJyvrWiUo pic.twitter.com/mgf7jkgdG4
— China ‘N Asia Spaceflight 🚀𝕏 🛰️ (@CNSpaceflight) June 22, 2024
जानिए क्या बोले चीनी अधिकारी
वहीं, इस घटना के तुरंत बाद चीन के अधिकारियों ने इस मिशन के सफल होने की घोषणा की है उन्होंने बताया कि सैटेलाइट अपनी ऑर्बिट में सफलता पूर्वक पहुंच गया है. उन्होंने आगे बताया कि यह सैटेलाइट तारों के सबसे दूर के विस्फोटों का अध्ययन करने के लिए अब तक का सबसे शक्तिशाली सैटेलाइट है. चीन के नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, सैटेलाइट का मिशन गामा-रे विस्फोटों सहित खगोलीय घटनाओं का अध्ययन करना है. बताते चलें कि चीन और फ्रांस ने पहली बार मिलकर इस सैटेलाइट को डेवलप किया है.