HMPV Virus: चीन में HMPV वायरस का कहर! सफाई में ड्रैगन ने बताया ये सर्दियों में होने वाली बीमारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China HMPV Virus: चीन में कोरोना के बाद अब ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का कहर जारी है. देश में तंजी से फैल रहें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ी हुई है. खास बात ये है कि इसके लक्षण फ्लू जैसे हैं, जो COVID-19 के समान है. ऐसे में इस वायरस पर दुनिया भर के देशों की नजर हैं.

वहीं चीन कोरोना के शुरुआती दिनों की तरह ही इसे भी अधिक तवज्‍जों नहीं दे रहा है. देश में बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप संबंधी खबरों के आने के बावजूद भी उसने कहा है कि सर्दियों के दौरान होने वाली सांस संबंधी बीमारियों के मामले पिछले साल की तुलना में इस साल कम गंभीर हैं.

HMPV को हल्‍के में ले रहा चीन

इतना ही नहीं, चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशियों के लिए चीन की यात्रा करना सुरक्षित है. वहीं, मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने देश में ‘इन्फ्लूएंजा ए’ और अन्य सांस संबंधी रोगों के फैलने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘‘सर्दियों के मौसम में सांस संबंधी संक्रमण चरम पर होता है.’’

संभावित वैश्विक महामारी की चिंता

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के फैलने से सोशल मीडिया पर चीन के अस्पतालों में मास्क पहने लोगों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगी है, जो कोरोना के प्रकोप की यादें ताजा कर रही है. हालांकि HMPV के प्रकोप भी कोविड की तरह ही है, जो संभावित वैश्विक महामारी की चिंता पैदा कर रहा है.

भारतीय विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

वहीं, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर भारत के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के अधिकारी डॉ. अतुल गोयल ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह सामान्य सर्दी की तरह एक श्वसन वायरस है, जो बच्चों और बुजुर्गों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है.

अबतक WHO ने नहीं दिया कोई बयान

वहीं, भारत को लेकर उन्‍होंने यह स्पष्ट किया कि देश में सांस संबंधी संक्रमणों के आंकड़ों में कोई विशेष वृद्धि नहीं हुई है और किसी भी बड़ी संख्या में मामले सामने नहीं आए हैं. वहीं, HMPV के प्रकोप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही चीन या WHO द्वारा कोई आपातकालीन स्थिति घोषित की गई है.

HMPV के लक्षण

HMPV के लक्षण फ्लू और अन्य  सांस संबंधी संक्रमणों के समान होते हैं, जिनमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना, और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं. वहीं, HMPV के गंभीर मामलों में यह ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी जटिलताएं पैदा कर सकता है, जो कमजोर इम्युन सिस्टम वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बताया बिछड़ा हुआ भाई, भारत के साथ संबंधों पर भी दिया बड़ा बयान

 

Latest News

Nepal: विमान के इंजन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई आपात लैंडिंग

Nepal: नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान की काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी...

More Articles Like This