China: चीन ने नौ से अधिक देशों के नागरिकों को बड़ी सौगात दी है. ऐसे में दक्षिण कोरिया, नॉर्वे और फिनलैंड सहित दुनियां के कुल नौ से अधिक देशों के नागरिक अब चीन में वीजा फ्री प्रवेश कर सकेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 8 नवंबर से इन देशों के नागरिक व्यापार, पर्यटन, पारिवारिक यात्राओं या ट्रांजिट के लिए बिना वीजा के ही प्रवेश कर सकेगे.
इन देशों के नागरिकों को मिली छूट
बता दें कि चीन की ओर से दी गई यह छूट 31 दिसंबर 2025 तक मिलेगी. हालांकि चीन में बिना बीजा के प्रवेश अनुमति के तहत 15 दिन आप चीनी पर्यटन और पारिवारिक यात्राओं का लाभ लें सकते है. वहीं, वीजा फ्री देशों की सूची में स्लोवाकिया, डेनमार्क, आइसलैंड, अंडोरा, मोनाको, दक्षिण कोरिया, नॉर्वे, फिनलैंड और लिकटेंस्टीन शामिल हैं.
इसे भी पढें:-Iron Beam: इजरायल का ये नया हथियार उड़ाएगा दुश्मनों के होश, पलक झपकते ही हवा में खत्म हो जाएंगे रॉकेट-मिसाइल और ड्रोन