China-India Relation: इन दिनों चीन और अमेरिका के बीच जबरदस्त जुबानी और व्यापारिक जंग चल रही है. ऐसे में एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से नए टैरिफ का ऐलान किया है वहीं, दूसरी ओर चीन अमेरिका से जंग लड़ने को तैयार बैठा है. उसने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है कि ट्रेड वॉर छोड़िए हम तो अमेरिका से हर तरह की जंग लड़ने को तैयार हैं और वो भी अंत तक.
भारत को दोस्त बताने लगा चीन
चौकाने वाली बात तो ये है कि अमेरिका से भिड़ते वक़्त चीन ने अचानक भारत को अपना दोस्त बोलना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही भारत से प्यारी प्यारी बातें करने लगा है. दरअसल, हाल ही में भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर चीन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई संदेश दिया था. इसके बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि भारत-चीन संबंधों के विकास ने यह प्रदर्शित किया है कि दोनों देशों के लिए पारस्परिक उपलब्धियों के भागीदार बनना सही विकल्प है.
एक दूसरे को सपोर्ट करने की है जरूरत
चीनी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि भारत-चीन संबंधों को ‘ड्रैगन-हाथी टैंगो’ का रूप लेना चाहिए, जो कि उनके प्रतीकात्मक जानवरों के बीच नृत्य है. वहीं, विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत और चीन के रिश्तों को बेहतर बनाने का यही इकलौता रास्ता है कि हाथी और ड्रैगन ताल से ताल मिलाकर चले. उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के पास एक दूसरे को नीचा दिखाने की बजाए सपोर्ट करने की ज्यादा जरूरत है.
इसे भी पढें:-म्यांमार भूकंप: लगातार बढ़ रहा मरने वालों का आंकड़ा, अब तक 2700 लोगों की मौत