Spying के लिए चीनी कपल्स को भर्ती कर रहा MI-6, जासूसी मामले में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China intelligence agency: ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI-6 के लिए जासूसी करने के आरोप में चीन ने एक दंपति को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों चीनी नागरिक हैं. ऐसे में चीन की खुफिया एजेंसी और राज्य सुरक्षा मंत्रालय (MSS) ने कहा है कि उन्होंने MI-6 से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी के मामले को उजागर किया है.

MI -6 की ओर से किया गया भर्ती

चीनी सरकार ने महत्वपूर्ण विभाग में कार्य करने वाले दोनों नागरिकों से ब्रिटेन की तरफ से जासूसी कराया जा रहा था. बता दें कि यह आरोप ब्रिटिश पुलिस के उस दावे के कुछ दिनों बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने तीन लोगों को हांगकांग की खुफिया एजेंसी के लिए कार्य करने के आरोप में पकड़ा था. वहीं, पकड़े गए दंपति का केवल सनरेम जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि वांग और जोउ को MI -6 की तरफ से भर्ती किया गया था.

China: वांग पढ़ने के लिए गया था ब्रिटेन

बता दें कि वांग 2015 में ब्रिटेन पढ़ने के लिए गया था. जहां वो अपनी पत्नी से मिला. वहां उसे होटल रूम के साथ ही देशभर में घूमने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. इसके अलावा, वंग को कुछ पैसे भी दिए गए थे. दोनों पति-पत्नी ने चीनी सरकार के लिए केंद्रीय राज्य एजेंसी में काम किया और इस दौरान सरकार की खुफिया जानकारी MI -6 को दी. हालांकि चीन के दावों के बारे में पूछे जाने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी खुफिया एजेंसियों के काम या सुरक्षा मामलों पर टिप्पणी न करने की सरकार की दीर्घकालिक नीति रही है.

यह भी पढ़ें-Monsoon: नेपाल में इस दिन दस्तक दे रहा मानसून, 18 लाख लोग होंगे प्रभावित, सरकार ने दी चेतावनी

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This