China: बीजिंग के हैडियन जिले में चाकूबाजी की घटना, 3 बच्चों समेत 5 लोग घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Knife Attack: चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार की दोपहर एक स्कूल के पास चाकू ताबड़तोड़ हमले किए गए, जिसमें तीन बच्‍चों समेत पांच लोग जख्‍मी हो गए. इस हमले के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि यह हमला बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में सोमवार की दोपहर के समय एक प्रसिद्ध प्राथमिक स्कूल के पास हुआ. गनीमत रही कि इसमें किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आई है. फिलहाल इस हमले के सभी पीडितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस की हिरासत में एक संदिग्ध व्यक्ति

पुलिस ने अपने बयान में यह भी बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति तांग (50) को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, अचानक हुए इस हमले के बाद स्कूल के पास अफरा-तफरी मच गई थी. वहीं, सोशल मीडिया पर घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दो छात्र जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे है एक अन्य तस्वीर में खून से लथपथ एक व्यक्ति भी जमीन पर पड़ा दिख रहा है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि इस साल चीन में चाकू से हमलों की अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसमें ज्‍यादातर हमले स्कूली बच्चों पर किए गए हैं. बता दें कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में भी शंघाई के एक सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में तीन लोग मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे. दरअसल, चीन में निजी बंदूक रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित है यही वजह है कि यहां चाकू और घरों में बनी विस्फोटक सामग्री सबसे आम हथियार हो गए हैं.

इसे भी पढें:-Islamic NATO: पाकिस्तान, सऊदी समेत 25 मुस्लिम देश बना रहे इस्लामिक NATO, भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव?

 

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This

Exit mobile version