China Landslides: भारत के पड़ोसी देश चीन से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, चीन के शेनझेन शहर में रेलवे निर्माण स्थल की साइट पर अचानक जमीन धंस गई. जिसके वजह से साइट पर काम कर रहे काफी मजदूर उसमें दब गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंची और कई लोगों को बचा लिया. अभी भी बहुत लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.
13 मजदूर लापता
निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि उनके काम करने के दौरान अचानक जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंसने लगा. जब तक मजदूर संभल पाते तब तक तेजी से वह उनके ऊपर गिर पड़ा. कुछ मजदूर खुद को बचाने में सफल रहे, लेकिन जमीन की चपेट में आने से 13 मजदूर लापता हो गए हैं. गुरुवार यानी आज अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी है. सरकारी न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाला देते हुए बताया कि शेनझेन के बाओआन जिले में बुधवार रात करीब 11 बजे शेनझेन-जियांगमेन रेलवे के एक हिस्से के निर्माण स्थल पर जमीन धंसने की घटना घटी.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटनास्थल पर राहत व बचाव दलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है. समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, आस-पास के घरों को खाली करवाया गया है और घटनास्थल के पास अस्थायी रूप से यातायात रोक दिया गया है. वहीं ये घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Hardoi: तेज आवाज के साथ फटा ट्रक का टायर, खामोश हो गई चार की जिंदगी