China: चीन में शादी की दर में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. देश में घटती शादियों और जनसंख्या संकट की समस्या से जूझ रही सरकार अब युवाओं को शादी के लिए नकद इनाम का लालच दे रही है. कहीं 40 हजार युआन (करीब 5,487 अमेरिकी डॉलर) तक की नकद प्रोत्साहन राशि ऑफर की जा रही है. फिर भी, सामने आए आंकड़ों से पता चलता है कि लोग शादी के नाम पर अब भी बहुत उत्साहित नहीं हैं.
शादी के आंकड़े और तलाक का बढ़ता ग्राफ
चीन के सिविल अफेयर्स मंत्रालय के अनुसार, साल 2025 की पहली तिमाही में 1.81 मिलियन यानी करीब 18 लाख 10 हजार जोड़ों ने शादी रजिस्टर कराई. ये पिछले वर्ष के तुलना में लगभग 1.59 लाख कम है यानी 8 प्रतिशत की गिरावट. इतना ही नहीं, तलाक के मामलों में भी इस दौरान 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. ये आंकड़े देश के लिए खतरे की घंटी हैं, जो पहले से ही धीमी अर्थव्यवस्था, घटती जनसंख्या और बढ़ती बुजुर्ग आबादी जैसे संकटों का सामना कर रहा है.
घटती शादियां, 2024 में भी है बुरा हाल
अगर साल 2024 की बात करें तो बीते साल में चीन ने 1980 के बाद से सबसे कम नए विवाह दर्ज किए. कुल 6.10 मिलियन यानी 61 लाख जोड़ों ने शादी की, जो साल 2023 के मुकाबले 20.5 प्रतिशत कम रहा. यानी हर गुजरते साल के साथ युवा शादी से दूर भागते जा रहे हैं.
चीन सरकार ने उठाए ये कदम
शादी के दर में सुधार के लिए चीन ने अब शादी पंजीकरण प्रक्रिया को और आसान बना दिया है. 10 मई 2025 से अब कपल्स को शादी के लिए अपने घर के पते (हुकौ) पर लौटने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके साथ ही, उन्हें ‘हाउसहोल्ड रजिस्ट्रेशन बुकलेट’ भी नहीं दिखाना होगा. यानी कि जो युवा अपने गृहनगर से दूर रहते हैं, उनके लिए अब शादी करना कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :- FY24-25 में बढ़कर ऑल-टाइम हाई 116.7 अरब डॉलर पर रहा भारतीय इंजीनियरिंग गुड्स का निर्यात