China Military Exercise: चीनी हमेशा से ही ताइवान पर अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहता है. जिसके लिए वो अक्सर ही ताइवान को उकसाने की कोशिश करता रहता है. ऐसे में अब मंगलवार को उसने ताइवान के आसपास के जलक्षेत्र और हवाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया.
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ईस्टर्न थिएटर कमान के प्रवक्ता शी यी के मुताबिक, इस सैन्य अभ्यास में नौसेना, वायु सेना और रॉकेट बल शामिल थे, जिसका उद्देश्य ताइवान की स्वतंत्रता को गंभीर चेतावनी देना था. वहीं, अब इसे लेकर ताइवान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
ताइवान ने जताया विरोध
दरअसल, ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि ‘‘चीन की जबरदस्त सैन्य उकसावेबाजी न सिर्फ ताइवान जलडमरूमध्य में शांति के लिए खतरा है, बल्कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को कमजोर करती है. हम चीन के आक्रामक व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं.’’
ताइवान रख रहा है नजर
इस दौरान ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने कहा कि ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि यह कार्रवाई क्षेत्रिय शांति और स्थिरता के विनाश का कारण बन सकती है. ऐसे में चीन के इस तरह के अभ्यासों की निगरानी के लिए ताइवान ने एक केंद्रीय समूह स्थापित किया, जिससे ड्रैगन केसभी हरकतों पर बारीकी से नजर रखा जा सके.
चीन के सैन्य अभ्यास का मकसद
वहीं, चीनी मीडिया के मुताबिक, ईस्टर्न थिएटर कमान ने ‘ताइवान द्वीप के उत्तर, दक्षिण और पूर्व में जलक्षेत्र में व्यापक अभ्यास’ किया है. उनहोंने कहा कि चीन के इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य ‘एकीकृत अभियान, परिचालन नियंत्रण हासिल करना और सटीक हमले करने की सैनिकों की क्षमताओं का परीक्षण करना था.’
इसें भी पढें:-अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने 24 घंटे 20 मिनट नॉनस्टॉप भाषण देकर बनाया रिकॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कह दी ये बात