एक ऐसा सेल, जिसमें बिकते हैं ऑफिस के मैनेजेर और कर्मचारी, गजब का ट्रेंड

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ajab Gajab Trend: सेल अमूमन हम शॉपिंग मॉल और बड़े दुकानों में सुनते हैं. यहां पर लगे सेल से लोग अपने काम की वस्तुएं कम कीमत पर खरीद कर घर ले जाते हैं और उपयोग करते हैं. हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे सेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. इस सेल में लोग ऑफिस के मैनेजर और कर्मचारी को बेचते हैं.

दरअसल, चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बॉस, ऑफिस के कर्मचारी और नौकरियों को सेकेंड हैंड बेचा जा रहा है. इसके लिए ई कॉमर्स कंपनी की साइट का प्रयोग किया जा रहा है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

चीन में चल रहा अनोखा ट्रेंड

जानकारी के अनुसार चीन के युवाओं ने अपने ऑफिस के बॉस, सहकर्मियों और नौकरियों को सेकंड हैंड सामान के जैसे बेचने की शुरुआत कर दी है. बेचने और खरीदने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए लिस्ट करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि लोग अपनी नौकरियों और मैनेजर्स को जियानयू नामक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच रहे हैं. यह प्लेटफॉर्म चीन की फेमस ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का ही है, जहां सेकंड हैंड प्रोडक्ट्स बेचे और खरीदे जाते हैं. इसके पीछे का तर्क दिया जा रहा है कि ऐसा करने से लोग तनाव मुक्त रहें और अपने काम के बोझ को हल्का रख सकें.

सेकंड हैंड नौकरियां भी उपलब्ध

जियानयू नामक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ‘परेशान करने वाला बॉस’, ‘बेकार नौकरी’ और ‘घृणा करने वाले सहकर्मी’ को लिस्ट डाली गई है. इसके लिए कीमत 6 से 9 लाख रुपये रखी गई है. इस पोस्ट को लेकर एक यूजर का कहना है कि वह अपनी नौकरी 90 हजार रुपये में बेच रहा है. उसका कहना है कि इस नौकरी में उसे हर महीने 30 हजार रुपये मिलते हैं और खरीदार तीन महीने में अपनी निवेश राशि वापस पा सकते हैं. उसका यह भी कहना है कि उसने अपनी नौकरी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसलिए लिस्ट किया है. उसने ऐसा इसलिए किया है, ताकी वह सुबह आराम से सो सके.

यह भी पढ़ें: बारिश के बीच उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, जानिए दिल्ली से लेकर यूपी तक कैसा रहेगा मौसम

More Articles Like This

Exit mobile version