China New Virus HMPV: आज से पांच साल पहले आए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा दी थी. उस वक्त का मंजर देख लोगों की रूह कांप उठती थी. वही तबाही एक बार फिर चीन में देखने को मिल रही है. कोरोना के बाद चीन पर एक और वायरस का संकट मंडरा रहा है. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है. अस्पतालों से लेकर श्मशान घाटों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इतना ही नहीं, चीन इस वायरस को भी लेकर चुप्पी साधे हुए है. ऐसे में हर किसी के मन में यही डर है कि क्या एक बार फिर चीन दुनिया को नई महामारी देने वाला है.
सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस के कारण चीन में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है. हालांकि, अभी तक इन दावों की कोई पुष्टी नहीं हो पाई है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस वायरस या आपातकाल को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
Nazo🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥Updates
Hospitals in China 🇨🇳 Overwhelmed as Severe “Flu” Outbreak, Including Influenza A and HMPV, Resembling 2020 COVID Surge.
They are resistant Covid-19..2.0 is loadingpic.twitter.com/V8Todc0Qxn
— Man’s Not Barry Roux (@AdvBarrryRoux) December 30, 2024
चीन में फैल रहे एक साथ कई वायरस
सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि चीन में HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया, इन्फ्लूएंजा ए और कोविड-19 जैसे कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं. यहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हालांकि, इस वायरस को लेकर चीन सरकार सही जानकारी नहीं दे रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थिति पर नजर रखी हुई है और एक निगरानी प्रणाली स्थापित की है ताकि अज्ञात रोगियों से निपटा जा सके.
Absolutely NOT.
We are NOT doing this again.
“China Declares State of Emergency as Epidemic Overwhelms Hospitals and Crematoriums. Multiple viruses, including Influenza A, HMPV, Mycoplasma pneumoniae, and COVID-19, are spreading rapidly across China…” pic.twitter.com/WWmks4jOpK
— Liz Churchill (@liz_churchill10) January 1, 2025
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस
बता दें कि HMPV एक आरएनए वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार से संबंधित है. साल 2001 में डच रिसचर्स ने इसकी खोज की थी. ये वायरस श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है. ये सर्दियों में अपना प्रकोप तेजी से बढ़ाने लगता है. इस वायरस के मुख्य टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं. वायरस का खतरा देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने, बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है.