China News: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लियुआन ने इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ की बातचीत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China News: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लियुआन (Fang Liyuan) ने 28 मई की दोपहर को पेइचिंग में इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग न्गुमा म्बासोगो की पत्नी कॉन्स्टैंसिया मंगू (Constancia Mangu) के साथ बातचीत की. कॉन्स्टैंसिया मंगू के लिए अपनी सराहना व्यक्त करते हुए फंग लियुआन ने कहा, वह सामाजिक कल्याण उपक्रमों के प्रति उत्साही हैं, सक्रिय रूप से महिला उद्यमिता का समर्थन करती हैं और लंबे समय से शिक्षा,चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं.

लियुआन ने कहा कि चीन और इक्वेटोरियल गिनी अच्छे दोस्त और साझेदार हैं. उम्मीद है कि दोनों पक्ष संयुक्त रूप से महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा और बढ़ावा देने के लिए अधिक आदान-प्रदान और सहयोग करेंगे और संयुक्त रूप से शिक्षा के स्तर में सुधार करेंगे. ताकि, दोनों लोगों के लाभ के लिए कार्य किये जा सकें.

कॉन्स्टैंसिया मंगू ने महिलाओं के रोजगार,युवा शिक्षा और विकलांगों के लिए सहायता को बढ़ावा देने में इक्वेटोरियल गिनी द्वारा किए गए कार्यों का परिचय दिया और इक्वेटोरियल गिनी सहित अफ्रीकी देशों में महिलाओं और बच्चों की दीर्घकालिक देखभाल और उनके स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में योगदान के लिए चीन, विशेष रूप से फंग लियुआन की सराहना की.

यह भी पढ़े: UP: गर्मी ने ली 51 लोगों की जान, यूपी में पारा 49 के करीब, आज से कुछ राहत मिलने की उम्मीद

Latest News

Mexico: क्वेरेटारो के बार में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत, कई घायल

Mexico Shooting: मेक्सिकों से एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां क्वेरेटारो के एक बार...

More Articles Like This

Exit mobile version