China: चीन के शहर सूजौ में एक जापानी महिला और उसके बच्चे सहित तीन लोगों पर चाकू से हमला किया गया है. फिलहाल चाकू मारने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. इस बात की जानकारी जापानी दूतावास के प्रवक्ता ने मंगलवार को साझा की.
दरअसल, पूर्वी चीन में स्थित सूजौ शहर में एक जापानी स्कूल द्वारा संचालित स्कूल बस के स्टॉप पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में महिला और उसके बच्चे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में सवार एक चीनी महिला आरोपी को बस में चढ़ने से रोक रही थी, तभी उसने महिला पर चाकू से वार कर दिया.
China: आरोपी के नाम का नहीं किया खुलासा
जापानी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि बस में महिला पर हुए हमले के वजहों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है, लेकिन हमले के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उसके बच्चों को हल्की चोटें आईं है. फिलहाल प्रवक्ता की ओर से इस हमले के आरोपी के नामों का खुलासा नहीं किया गया है.
जापान ने की सावधान रहने की अपील
इस दौरान जापान ने भी चीन में रहने वाले अपने नागरिकों को सावधान रहने को कहा है. दरअसल, चीन में इस तरह के चाकूबाजी की गई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें हाल ही में एक चीनी व्यक्ति ने चार अमेरिकी विश्वविद्यालय के प्रशिक्षकों पर जिलिन शहर के एक सार्वजनिक पार्क में चाकू से हमला किया था. जबकि मई के महीने में दक्षिण-पश्चिमी चीन के एक अस्पताल में चाकूबाजी में दो लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 21 लोग घायल हुए थे.
इसे भी पढ़ें:-अमेरिका में नहीं सुरक्षित है भारतीय? एक और शख्स की गोलीमारकर हत्या; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार