China Nuclear Submarine Accident: चीनी सेना को लगातार अपनी सैन्य सेनाओं का विस्तार करने में जुटी है. इसी बीच बीजिंग को बड़ा झटका लगा है. दसअसल, चीन की सबसे नई परमाणु-संचालित अटैक पनडुब्बी इस साल के शुरू में ही डूब गई, जिसकी जानकारी गुरुवार को एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने दी है.
बता दें कि पहले से ही चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है, जिसमें 370 से ज्यादा जहाज शामिल हैं. वहीं, अब वो एक नई पीढ़ी की परमाणु-संचालित पनडुब्बियों का उत्पादन कर रहा है.
बीजिंग को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी
अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि चीन की नई परमाणु-संचालित अटैक पनडुब्बी मई और जून महीने के बीच एक घाट के पास डूब गई. हालांकि अमेरिकी अधिकारी ने यह नहीं बताया कि पनडुब्बी किस वजह से डूबी, घटना के समय उसमें परमाणु ईंधन मौजूद था या नहीं. ऐसे में इस घटना को बीजिंग के लिए बड़ी शर्मिंदगी माना जा रहा है, खासतौर पर ऐसे समय में जब वो अपनी सैन्य ताकत को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहा है.
🇨🇳 China’s newest nuclear attack submarine has sunk in a shipyard accident, in a setback to the country’s attempts to overtake the United States in a naval arms race, according to US officials
Read more here 👇https://t.co/k0vMbeAU5L pic.twitter.com/kOtPOCFa6i
— The Telegraph (@Telegraph) September 27, 2024
वहीं, वाशिंगटन में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास इस मामले पर कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने जिस स्थिति का जिक्र किया है, उसके उन्हें कुछ नहीं पता है और न ही उनके पास कोई सूचना उपलब्ध है.
इसे भी पढें:-Israel: इजरायल ने उत्तरी गाजा के स्कूल पर दागीं मिसाइल, महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों की मौत