China on Indian Border : भारत और चीन के बीच अक्सर ही सीमा को लेकर विवाद बना रहता है, ऐसे में ही चीन हाई अल्टीट्यूड में तैनात अपने सैनिकों के लिए हथियार, रसद और ऑक्सीजन की टैकों की एयर सप्लाई को बढ़ा रहा है, जिससे चीनी सेना को अधिक समय तक भारतीय सीमा के पास रहने की सहूलियत मिल सके.
दरअसल, चीनी सैनिक हिमालय की इतनी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने के अभ्यस्त नहीं है, क्योंकि इन क्षेत्रों में ऑक्सीजन की काफी कमी होती है. ऐसे में मेडिकल इमरजेंसी होने पर चीनी सैनिकों को बार-बार एयरलिफ्ट कर नजदीकी सैन्य अस्पताल में पहुंचाया जाता था. यही वजह है कि चीन इन क्षेत्रों में सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विस्तार के लिए अपनी एयर सप्लाई को बढ़ा रहा है.
युद्ध के लिए ऑक्सीजन की अधिक पहुंच महत्वपूर्ण
रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सेना ने अपनी हाई अल्टीट्यूड वाली सीमा की चौकियों पर ऑपरेशनल क्षमता में सुधार के लिए 20 किलोमीटर (12.4 मील) आपूर्ति क्षेत्र स्थापित किया है. वहीं, होटन सैन्य उपजिले में समुद्र तल से 5,380 मीटर (17,700 फीट) की ऊंचाई पर तैनात एक सीमा रेजिमेंट के कमांडर लियू हाओ ने बताया कि सैनिकों के स्वास्थ्य और युद्ध के लिए तत्परता में तेजी के लिए ऑक्सीजन की अधिक पहुंच महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि होटन काराकोरम पठार पर झिंजियांग में स्थित है, जो गलवान घाटी क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है.
भारत-चीन सीमा पर कई इलाकों में ऑक्सीजन की कमी
बता दें कि भारत-चीन 3500 किलोमीटर की विवादित सीमा को साझा करते हैं, जिसे अंग्रेजों ने सीमांकित किया था. ये सीमा धरती पर सबसे कठोर परिस्थितियों में से एक से गुजरती है. दरअसल भारत और चीन के बीच ऐसी कई सीमाएं है जहां ऑक्सीजन का स्तर समुद्र तल के 40 प्रतिशत से भी कम है. ऐसे में हाई अल्टीट्यूड वाले सीमा चौकियों पर ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली सैनिकों के स्वास्थ्य और युद्ध की तत्परता में सहायता प्रदान करती है.
भारत पर दबाव को बढ़ाना चाहता है चीन
जानकारों के मुताबिक, चीन का यह प्रयास भारत के सीमावर्ती इलाकों में अपनी सैन्य उपस्थिति कायम कर भारत पर दबाव बनाए रखना है, जिसके लिए वो सीमा पर अपनी सप्लाई को लगातार बढ़ा रहा है. बता दें कि अभी हाल ही में चीन ने इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास भी किया था. चीन की इन्हीं हरकतों के वजह से सीमा पर लगातार तनाव बना रहता है.
यह भी पढें:-Pakistan: तीसरी बार टला अल कादिर मामले में फैसला, मामले में आरोपी हैं इमरान और बुशरा