लोकसभा चुनाव में PM मोदी की जीत पर चीन ने की टिप्पणी, बोला- ‘उनके लिए मुश्किल…’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China on Lok Sabha Election Results: भारत निर्वाचन आयोग ने 4 जून को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नतीजे जारी किए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) बहुतम के आकड़े को पार करने में कामयाब हो गई. पीएम मोदी की लगातार तीसरी जीत पर देश-विदेश के दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी. वहीं, चीन NDA की जीत नहीं पचा पा रहा है. एनडीए की जीत पर चीनी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ अपनी प्रतिक्रिया दी है. उसने खासकर पीएम मोदी को निशाने पर रखकर टिप्पणी की है.

ग्लोबल टाइम्स ने की पीएम पर टिप्पणी

चीन की सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने लिखा, “4 जून, मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया. चीन के विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी को चीनी विनिर्माण के साथ प्रतिस्पर्धा करने और भारत के कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने की महत्वाकांक्षा को पूरा करना कठिन होगा.”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha VIP Constituency Result: देशभर की VIP सीटों पर किन-किन दिग्गजों ने दर्ज की जीत, देखिए पूरी लिस्ट…

‘बहुमत हासिल करने में विफल रही बीजेपी’

चीनी मीडिया ने लिखा, “चूंकि नरेंद्र मोदी की बीजेपी अपने गठबंधन के बावजूद पूर्ण बहुमत पाने में फेल रही. इसलिए पीएम के लिए आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने में मुश्किल होगी. हालांकि, राष्ट्रवाद का कार्ड खेलना आसान है. चीन-भारत संबंधों में भी बहुत सुधार होने की संभावना नहीं है. मंगलवार रात वोटों की गिनती लगभग पूरी होने के करीब थी. आश्चर्यजनक रूप से नरेंद्र मोदी के गठबंधन को मामूली अंतर से जीत मिली.”

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बात

ग्लोबल टाइम्स ने आगे लिखा, “भारतीय चुनाव परिणाम के रुझानों ने वित्तीय बाजारों को डरा दिया. उम्मीद थी कि पीएम मोदी की बड़ी जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं होने पर शेयरों में भारी गिरावट आई. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी तेजी से गिरा और बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हुई. बाजार में आई उथल-पुथल से से पता चलता है कि व्यापार और वित्तीय संसाधनों के अलावा अंतरराष्ट्रीय पूंजीपति भी भारत की अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर अधिक आश्वस्त नहीं हैं.”

More Articles Like This

Exit mobile version