पाकिस्तान को घिरता देख साथ आया चीन, मिसाइलों की दे दी बड़ी खेप

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Pakistan Relation: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर है. इसी बीच चीन ने पाकिस्तान को लगभग 100 ज़्यादा PL-15 लांग Range Air-to-Air Missile (VLRAAM) दी है. चीन की ओर से इन मिसाइलों का आना यह संदेश देता है कि तनाव कभी भी बड़े युद्ध में बदल सकता है. इन मिसाइलों का अधिकतम रेंज 200 किमी बताई गई है. जोकि पहले के PL-12 के मुकाबले में काफी अधिक है, जो JF-17 के साथ 100 किमी की मारक क्षमता रखती थी.

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री और चीन डिप्लोमेट्स ने की मुलाकात

खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी वायुसेना ने पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल (VLRAAM) को JF-17 थंडर ब्लॉक-3 के साथ एकीकृत किया है. विंग टिप्स पर PL-10E WVRM HOBS सक्षम मिसाइल भी देखी जा सकती है. इसके साथ ही तनाव के बीच पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री और चीन डिप्लोमेट्स ने मुलाकात भी की है और विदेश मंत्री ने चीन को धन्यवाद भी दिया है.

चीनी राजदूत से पाक उप प्रधानमंत्री की मुलाकात

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट से जानकारी दी कि चीन के राजदूत जियांग जैदोंग ने आज उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री सीनेटर मोहम्मद इशाक डार से मुलाकात की. चीन और पाकिस्तान के बीच हर मौसम में रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करते हुए दोनों पक्षों ने उभरते क्षेत्रीय हालात पर विचारों का आदान-प्रदान किया और निकट संचार और समन्वय बनाए रखने पर सहमति व्‍यक्‍त की.

पाक के लिए भारत के खिलाफ चीन की आवश्‍यकता

भारत के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के लिए चीन बेहद जरूरी खिलाड़ी साबित हो सकता है. हथियार देने से लेकर ग्‍लोबल लेवल पर भी वह पाकिस्तान का पक्ष ले सकता है, क्योंकि चीन के पास संयुक्त राष्ट्र में वीटो पावर है. इसलिए इसकी पाकिस्तान से करीबी भारत के लिए टेंशन बढ़ाने वाली है.

ये भी पढ़ें :- पहलगाम हमले के बाद 175 संदिग्ध हिरासत में, तहरीक-ए-हुर्रियत के खिलाफ पुलिस का एक्शन

 

Latest News

27 April 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This