China-Pakistan Relation: चीन एक बार फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान पर मेहबान दिख रहा है. तभी तो वो एक के बाद एक करके पाकिस्तान पर प्यार लुटा रहा है. चीन पाकिस्तान को कई ऐसे गिफ्ट और सामान दे रहा है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान भारत के खिलाफ कर सकता है.
इन सामानों की कुल कीमत की करीब 5 अरब डॉलर ( करीब 43,000 करोड़ भारतीय रुपये) होने वाली है. हाल ही में चीन ने पाकिस्तान को दूसरी ‘हैंगोर-क्लास’ पनडुब्बी सौंपी है. ये अरब सागर और हिंद महासागर में पाकिस्तान की सैन्य ताकत को बढ़ाने का काम करेगी. इसमें आधुनिक हथियार और सेंसर टेक्नोलॉजी लगाई गई है.
5 अरब डॉलर की डील
भारत के दोनों पड़ोसी देशों के बीच इस तरह की 8 पनडुब्बी के लिए 5 अरब डॉलर का एक सौदा है. अभी इसमें से दूसरी पनडुब्बी ही पाकिस्तान को सौंपी गई है. इसे चीन के वुहान में लॉन्च किया गया. पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट के पास चीन अपनी रणनीतिक पकड़ को मजबूत कर रहा है. यहीं पर चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का एक पॉइंट पहुंचता है. चीन का पाकिस्तान को ये सपोर्ट केवल पनडुब्बी तक सीमित नहीं है.
चीन लुटा रहा पाकिस्तान पर ‘प्यार’
यदि चीन और पाकिस्तान के संबंधों को देखें, तो चीन लंबे समय से पाकिस्तान पर अपना ‘प्यार’ लुटा रहा है. पाकिस्तानी आर्मी में अब चीन से आए हथियारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2019 से 2023 के बीच पाकिस्तान ने जितने भी हथियारों का आयात किया, उसमें से 81 फीसदी चीन से आए. चीन से पाकिस्तान पहुंचने वाले हथियारों की संख्या इससे पिछले 5 साल के तुलना में इस दौरान 74 फीसदी बढ़ी है.
स्टॉकहोम पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक खबर के अनुसार, पाकिस्तान के हथियारों के कुल आयात में चीन की हिस्सेदारी अब 63 फीसदी पहुंच चुकी है. ईटी की खबर के अनुसार, ये रकम लगभग 5.3 अरब डॉलर के आसपास होती है. चीन द्वारा पाकिस्तान को दिए जाने वाले इस सपोर्ट से भारत की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ सकता है. वहीं ये दक्षिण एशिया रीजन में शांति के प्रयासों के लिए भी एक धक्के के समान है.
ये भी पढ़ें :- तनिष्क लूट कांडः मुठभेड़ में कुख्यात चुनमुन ढेर, दूसरा बदमाश फरार