China Philippines relation: चीन के साथ तनाव के बीच फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में मध्यम दूरी की मिसाइलों को तैनात करने की योजना बनाई है, जिससे चीन भड़का हुआ है. फिलीपींस के इस योजना को लेकर चीन ने कहा है कि फिलीपींस की तरफ मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती एक भड़काऊ कदम होगा, जो क्षेत्र में तनाव को बढ़ाएगा.
दरअसल, फिलीपींस के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बताया कि सेना दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ तनाव के बीच देश की रक्षा के लिए मध्यम दूरी की मिसाइलें तैनात करने की योजना बना रही है. वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल रॉय गैलिडो ने भी इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि इस मामले में आगे की बातचीत जारी है.
इस मिसाइल से चीन है परेशान
बता दें कि अमेरिका ने हाल ही में उत्तरी फिलीपींस में अपनी मध्यम दूरी की मिसाइल ‘टाइफून’ तैनात की थी. इसके साथ ही दोनों देशों के सैनिक भी भारी हथियारों के संभावित उपयोग के लिए संयुक्त रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं चीन, फिलीपींस को अमेरिकी सैन्य सहायता दिए जाने का विरोध करता है विशेष रूप से ‘टाइफून’ मिसाइल की तैनाती का.
चीन ने बताया ‘गैरजिम्मेदाराना निर्णय’
ऐसे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओं निंग का कहना है कि फिलीपींस द्वारा हथियार की तैनाती भू-राजनीतिक टकराव और हथियारों की दौड़ को और तेज कर सकती है. यह उनके और पूरे दक्षिण पूर्व एशिया के इतिहास व लोगों के साथ-साथ क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक अत्यंत गैरजिम्मेदाराना निर्णय है. बता दें कि फिलीपींस की रक्षा योजना में उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा शामिल है, जो 200 समुद्री मील (370 किलोमीटर) तक फैला हुआ है.
यह भी पढ़ें:-‘न्यायिक स्वतंत्रता का आभाव’, पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इमरान समर्थकों को सुनाई सजा तो भड़का अमेरिका