China Population Loss: चीन-रूस समेत इन देशों में तेजी से घट रही जनसंख्या, UN ने किया बड़ा दावा; जानिए वजह

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Population Loss: एक समय था जब दुनियाभर में चीन की आबादी सबसे तेजी से बढ़ रही थी. लेकिन भारत की आबादी के मुकाबले अब चीन पिछड़ता नजर आ रहा है. क्योंकि, अब चीन की जनसंख्या में तेजी से गिरावट आ रही है. संयुक्त राष्ट्र (UN) की आई रिपोर्ट के मुताबिक, जिस हिसाब से चीन की जनसंख्या में कमी देखने को मिल रहा है, आगामी साल 2100 तक चीन की जनसंख्या 1950 के दशक के बराबर हो सकती है.

इन देशों में तेजी से घट रही जनसंख्या…

बता दें कि जुलाई की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से दुनियाभर की जनसंख्या को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया गया. इस रिपोर्ट में चीन में आने वाले बड़े संकट से आगाह कराया गया है, जिसमें कहा गया है कि साल 2024 से 2054 के बीच चीन में सबसे बड़ी जनसंख्या का नुकसान होगा. यही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीन के बाद जापान और रूस में भी इस तरह के गिरावट देखे जा सकते हैं.

चीन सरकार ने की कई स्कीम की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, इन दिनों चीन जनसंख्या में आ रही गिरावट से जूझ रहा है और काफी समय से इस परेशानी से निकलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कोई भी फायदा नजर नहीं आ रहा है. चाइना सरकार की तरफ से बच्चा पैदा करने और उसके पालन-पोषण के लिए कई सारी स्कीम की भी शुरुआत की गई. इसके बावजूद भई कोई फर्क देखने को नहीं मिल रहा है.

2023 में सबसे कम बर्थ रेट

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में पिछले 2 सालों से जनसंख्या घटती आई है. जो कि 2.08 मिलियन की कमी है. वर्तमान में चीन की जनसंख्या घटकर 1.4097 अरब रह गई है. 1949 में शुरू किए गए गणना की रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि साल 2023 में चीन में अभी तक का सबसे कम जन्मों की रिपोर्ट दर्ज की गई है, जो कि 9.02 मिलियन है.

जानिए क्यों आ रही जनसंख्या में गिरावट?

चीन की जनसंख्या में आ रही गिरावट की सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां लोग शादी में देरी कर रहे हैं. जिसके चलते इसमें कमी आ रही है, अगर इसे विज्ञान की भाषा में समझे तो देर से शादी करने की वजह से महिलाएं अपनी रिप्रोडक्टिव एज से आगे बढ़ जाती हैं. जिसके चलते प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आ रही हैं.

वहीं, जनसंख्या में आ रही कमी की दूसरी सबसे बड़ी वजह लोगों में बच्चे न करने का ट्रेंड है, जी हां, आजकल कई सारे युवाओं में अपने फिगर को लेकर काफी सवाल उठते हैं, जिसे अच्छा रखने के लिए वो बच्चा नहीं पैदा करना चाहते हैं, कुछ महिलाएं अपने करियर को और आगे ले जाने के लिए भी बच्चों की जिम्मेदारी से हटने की वजह से इससे पीछे हट जाती हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version