China: ‘रूसी और चीनी हमेशा साथ हैं’ बीजिंग की यात्रा के बीच रूसी राष्ट्रपति को याद आया 75 साल पुराना गीत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आज चीन के दो दिवसीय दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान पुतिन ने दोनों देशों के संबंधों की तारीफ की. साथ ही उन्‍होंने कहा कि रूस और चीन हमेशा साथ है. आपको बता दें कि गाजा और यूक्रेन से तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति का एक साल के भीतर दूसरी बार चीन का दौरा है, जबकि पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है.

पुतिन ने याद किया 1940 के दशक का गीत

रूसी राष्‍ट्रपति ने मॉस्को और बीजिंग के बीच के संबंधों की तुलना प 1940 के दशक के एक गीत से की. वहीं, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ और क्रॉस-कल्चरल ईयर की शुरुआत के लिए समर्पित एक संगीत कार्यक्रम से पहले व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के जारी रहने का विश्वास जताया.

China: रूसी और चीनी हमेशा साथ

उनहोंने कहा कि यह कार्यक्रम राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित है. उस वक्‍त का एक प्रसिद्ध गीत है, लेकिन आज अक्सर गाया जाता है. इस गीत में एक काफी प्रसिद्ध लाइन है ‘रूसी और चीनी हमेशा साथ हैं. पुतिन ने आगे रूस-चीन साझेदारी की भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने में विश्वास व्यक्त किया. उन्‍होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हम सामंजस्य तरीके से रूसी और चीनी साझेदारी की भाईचारे की भावना को मजबूत करना जारी रखेंगे.

शी जिनपिंग के साथ हुई कई दौर की वार्ता

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति चीन की यात्रा के दौरान हार्बिन पहुंचे. यहां उन्होंने 8वें रूसी-चीनी एक्सपो और चौथे रूस-चीन फोरम ऑन इंटररीजनल कोऑपरेशन का उद्घाटन किया. इससे पहले पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कई दौर की वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने रूस के चीन संबंधों और अहम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की.

इसे भी पढ़े:- भारत की कनाडा को दो टूक, विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- संबंधों में गिरावट से कनाडा को होगा बड़ा नुकसान

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version