China Space Mission: चीन ने बुधवार को अपना स्पेस मिशन शेनझोउ-19 को अपने लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट से लॉन्च किया. इस मिशन के तहत तीन चीनी अंतरिक्ष यात्री छह महीने के मिशन पर तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं. खास बात यह है कि इन तीन अंतरिक्ष यात्रियों में चीन की पहली महिला स्पेस इंजीनियर भी शामिल है.
अंतरिक्ष यान से अलग हुआ रॉकेट
तियांगोंग टीम अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत प्रयोग करेगी, जिसका उद्देश्य साल 2030 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजना और वहां आधार का निर्माण करना है. चीनी समयानुसार, उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सुबह 4:27 बजे इस मिशन ने उड़ान भरी और करीब 10 मिनट बाद शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यान रॉकेट से अलग हो गया और अपनी निर्धारित ऑर्बिट में दाखिल हो गया.
सफस रहा लॉन्च
चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (CMSA) ने बताया कि सभी एस्ट्रोनॉट्स बिल्कुल सही सलामत है और लॉन्च पूरी तरह से सफल रहा. शेनझोउ-19 चालक दल में मिशन कमांडर काई ज़ुजे, एस्ट्रोनॉट्स सोंग लिंगडोंग और वांग हाओजे शामिल हैं.
Congratulations to the successful launch of #Shenzhou19 crewed spaceship🚀 and wish the 3 astronauts all the best! #SpaceChina pic.twitter.com/v26V0pAExK
— CAI Run 蔡润 (@AmbCaiRun) October 29, 2024
इस मिशन में कौन-कौन शामिल?
बता दें कि वांग हाओजे चीन की एकमात्र महिला अंतरिक्ष उड़ान इंजीनियर हैं. जबकि काई ज़ुजे अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं, इससे पहले उन्होंने साल 2022 में शेनझोउ-14 मिशन में भी स्पेस की यात्रा की थी. हालांकि चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के तीसरे बैच का हिस्सा सोंग और वांग अंतरिक्ष में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं.
अंतरिक्ष यात्रियों की कब होगी वापसी?
सीएमएसए के मुताबिक, शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यात्री अप्रैल 2025 के अंत या मई 2025 की शुरुआत में उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर वापस लौटेंगे. बता दें कि सीएमएसए ने इसी साल अप्रैल के महीने में खुलासा किया था कि चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन में 130 से अधिक वैज्ञानिक रिसर्च और एप्लीकेशन प्रोजेक्ट्स शुरू किए थे.
यह भी पढ़ें:-इस्लामाबाद में रूस और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने की मुलाकात, जानिए किन-किन मुद्दों पर हुई बात