China-Taiwan Tension: चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. वह द्वीप को अपने कंट्रोल में लेना चाहता है. इस वजह से वह ताइवान को लेकर लगातार आक्रामक नजर आ रहा है. हाल ही में चीन ने ताइवान के पास लगातार सैन्य अभ्यास किए हैं. वहीं, अब ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा गया है कि उसके द्वीप के पास 59 चीनी विमान के साथ 9चीनी युद्धपोत देखे गए हैं. साल 2024 के अक्टूबर महीने के बाद यह पहली बार है जब चीन ने इतनी बड़ी संख्या में जंगी जहाज ताइवान के इलाके में भेजे हैं.
ताइवान के आसपास क्या हो रहा है?
हाल के वर्षों में चीन ने ताइवान के आसपास लड़ाकू विमानों और नौसैनिक जहाजों की तैनाती बढ़ा दी है. इसे ताइवान पर दबाव बनाने के रणनीति के रूप में देखा जाता रहा है. ताइवान का यह भी आरोप है कि चीन जासूसी, साइबर हमलों और गलत जानकारी के इस्तेमाल से उसकी रक्षा को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 59 विमानों के साथ-साथ 9 चीनी युद्धपोत और 2 गुब्बारे 24 घंटे के अंदर देखे गए हैं.
ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते का बड़ा बयान
जानकारी दें कि, हाल ही में ताइवान के राष्ट्रपति विलियम लाई चिंग-ते ने बड़ा बयान दिया था. राष्ट्रपति चिंग-ते ने कहा था कि चीनी घुसपैठ, जासूसी और द्वीप की रक्षा को कमजोर करने के अन्य प्रयासों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. लाई ने चीन से जुड़ी हाल की कई घटनाओं का हवाला दिया था जो संघर्ष से इतर मनोवैज्ञानिक युद्ध के दायरे में आती हैं.
ये भी पढ़ें :- Italy: तानाशाही की ओर बढ़ रही PM जॉर्जिया मेलोनी, यूरोप के रिपोर्ट में खुलासा