China-Taiwan Conflict: ताइवान के नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने 20 मई को पदभार संभाल लिया है. उनकी ताजपोशी ऐसे समय में हुई है, जब ताइवान को हड़पने के लिए चीन अब तक सबसे ज्यादा उत्सुक नजर आ रहा है. लाई चिंग-ते ने सोमवार को राजधानी ताइपे में स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में शपथ ली, लाई चिंग-ते ने सोमवार (20 मई) को अपने पहले भाषण में कहा, चीन हमें धमकियां देना और डराना बंद करे. शांति ही एकमात्र विकल्प है और बीजिंग को ताइवान के लोगों की पसंद का सम्मान करना होगा.
शांति और स्थिरता के लिए समृद्धि है हमारा लक्ष्य- लाई चिंग ते
राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने आगे कहा, चीन, ताइवान के साथ वैश्विक जिम्मेदारी लेते हुए ताइवान स्ट्रेट और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए मेहनत करे. हम दुनिया को यह भी बताना चाहते हैं कि शांति और स्थिरता के लिए समृद्धि हमारा लक्ष्य है. इसे लेकर चीन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने आगे कहा कि प्यारे देशवाशियों हमारे पास शांति कायम करने का आदर्श है, लेकिन हमें भ्रमित नहीं होना चाहिए. यह समझना चाहिए कि भले ही हम चीन के सभी दावों को स्वीकार कर लें और अपनी संप्रभुता छोड़ दें, ताइवान पर कब्जा करने की चीन की महत्वाकांक्षा खत्म नहीं होगी.
यह भी पढ़े: