अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन; ताइवान की सीमा में घुसे 12 विमान, 15 दिन में 125 बार लड़ाकू जहाजों को किया गया डिटेक्ट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Taiwan Conflict: ताइवान और चीन के बीच छिड़ी जंग समाप्‍त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में एक बार फिर ताइवान ने अपनी सीमा के आसपास करीब 12 चीनी सैन्य विमानों और 8 नौसैनिक जहाजों को डिटेक्ट किया है. इस बात की जानकारी ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने दी है.

रक्षा मंत्रालय ने इस मामले को लेकर एक्स पर एक पोस्‍ट में लिखा कि 12 चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) विमानों में से सात ने ताइवान के एडीआईजेड एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में एंटर किया. जिसके बाद ताइवान ने PLA गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए विमान और नौसैनिक जहाज भेजें.

जून में डिटेक्ट हुए 152 एयरक्राफ्ट

बता दें कि जून महीने के शूरआत से अब तक ताइवान ने अपनी सीमा के आसपास 152 बार चीनी सैन्य विमानों और 125 बार नौसैनिक या तट रक्षक जहाजों को डिटेक्ट किया है. वहीं, सितंबर 2020 से चीन ने ताइवान के क्षेत्र के पास संचालित होने वाले सैन्य विमानों और नौसैनिक जहाजों की संख्या में बढ़ोतरी करके ग्रे जोन रणनीति का उपयोग तेज कर दिया है.

वहीं, ताइवान के एमओएफए ने कहा कि चीनी कानून का एकतरफा कार्यान्वयन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता का उल्लंघन करता है. नया कानून न सिर्फ क्षेत्रीय तनाव पैदा करेगा बल्कि कॉमर्शियल शिपिंग और मछली पकड़ने की गतिविधियों की सुरक्षा पर भी असर डालेगा.

ताइवान के रक्षा मंत्री ने की चीन की निंदा

एमओएफए ने कहा कि वो इस घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखेंगे और प्रासंगिक अंतरराष्ट्रीय कानूनों और समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के प्रति चीन के व्यवहार की निंदा की. कहा जा रहा है कि चीन, समुद्री व्यवस्था बनाए रखने की आड़ में, क्षेत्र में अन्य देशों के खिलाफ अपने सैन्य खतरों को बढ़ा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- ILRS : रूस ने चीन से मिलाया हाथ! एक साथ मिलकर चंद्रमा पर अनुसंधान स्टेशन बनाने जा रहे दोनों देश

 

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version