चीन के नए हथियारों से टेंशन में आई दुनिया, जानिए क्या है खासियत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: चीन के नए समुद्री हथियार ने दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञों का ध्यान खींच लिया है. चीनी हथियारों से न केवल ताइवान बल्कि पूरी दुनिया चिंतित हो गई है. दरअसल, हाल ही में चीन ने समुद्री अभियानों के लिए एक अनोखा सिस्टम तैयार किया है, जो भविष्य में सैन्य कार्रवाई के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण साबित हो सकता है.

इस सिस्टम में बड़े-बड़े लैंडिंग बार्ज और एक नया अंडर सी केबल कटर शामिल है, जिसे समुद्र की गहराइयों में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इन नई तकनीकों ने ताइवान और अन्य देशों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े दिए हैं. आइए जानते हैं चीन के इन हथियारों की खासियत.

बार्ज के जरिए ताइवान पर दबाव बढ़ाने की कोशिश

चीन पहले ही ताइवान के खिलाफ अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज कर चुका है. चीनी सेना यानी पीएलए लगातार ताइवान के पास अपने फाइटर जेट और वॉरशिप भेज रही है. इसके अलावा चीन कई बार सैन्य अभ्यास के माध्‍यम से ताइवान पर दबाव बनाने की कोशिश कर चुका है. अब इन लैंडिंग बार्ज के जरिए चीन के पास ताइवान पर हमले के दौरान भारी सैन्य उपकरण और टैंकों को तेजी से तट पर उतारने की क्षमता होगी. विशेषज्ञों का कहना है कि चीन ताइवान पर आक्रमण करता है, तो इन बार्ज का इस्तेमाल रणनीतिक तौर पर अहम भूमिका निभाएगा.

समुद्र में तैरता सैन्य अड्डा है ये लैंडिंग बार्ज

चीन के इन नए लैंडिंग बार्ज की तस्वीरें और वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिन्हें बाद में हटा लिया गया. इन बार्ज को दक्षिण चीन सागर के झानजियांग तट पर देखा गया था. ये बार्ज समुद्र के भीतर 800 मीटर तक फैल सकते हैं और मजबूत स्टील की टांगों पर खड़े रहते हैं.

अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, ये बार्ज चीन की जल-थल युद्ध क्षमता को मजबूत करते हैं. इनकी मदद से चीन अपने सैन्य वाहनों और टैंकों को किसी भी समुद्री तट पर उतार सकता है, भले ही वहां कोई स्थायी बंदरगाह मौजूद न हो. इससे चीन को युद्ध की स्थिति में ताइवान की सुरक्षा को तोड़ने में मदद मिल सकती है.

अंडरसी केबल कटर से इंटरनेट व्यवस्था खतरे में?

इन बार्ज के अलावा, चीन ने एक और खतरनाक हथियार डेवलप किया है, जिसका नाम अंडरसी केबल कटर है. ये कटर समुद्र के अंदर 4 हजार मीटर की गहराई में मौजूद केबल्स को काटने में सक्षम है. इन केबल्स के माध्‍यम से दुनियाभर की इंटरनेट और संचार व्यवस्था चलती है.

यदि चीन ने इन केबल्स को काटने का फैसला किया, तो इसका असर न केवल ताइवान बल्कि पूरी दुनिया पर देखने को मिल सकता है. हाल ही में, ताइवान के कुछ अंडरसी केबल्स को नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद इस नई तकनीक को लेकर चिंता और बढ़ गई है.

क्यों दुनिया इन हथियारों से है परेशान

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की नई सैन्य तकनीकों इस्तेमाल केवल चीन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि अपने विरोधियों को डराने के लिए भी किया जा सकता है. इस तरह के अंडरसी कटर और लैंडिंग बार्ज दुनिया की भू-राजनीति को प्रभावित कर सकते हैं. मुख्‍य रूप से ताइवान, अमेरिका और यूरोपीय देशों को इस बात की चिंता है कि चीन अपनी सैन्य क्षमताओं को लगातार उन्नत कर रहा है और भविष्य में वह इनका इस्तेमाल किसी भी संभावित संघर्ष में कर सकता है.

पीएलए की नई युद्ध रणनीति

विशेषज्ञों के मुताबिक, ये बार्ज सीधे युद्ध के पहले चरण में नहीं बल्कि दूसरे चरण में इस्तेमाल किए जाएंगे. जब PLA ताइवान के खिलाफ युद्ध में एयर और नेवल डोमिनेंस हासिल कर लेगा, तब ये बार्ज तेजी से सैन्य साजो-सामान को तट पर पहुंचाने में सहायता करेंगे. ये ठीक उसी तरह से काम करेंगे जैसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नॉरमैंडी में एलाइड फोर्सेज ने अस्थायी पोर्ट बनाए थे. हालांकि, इनकी गति बहुत धीमी है और ये सीधे युद्ध में आसानी से निशाना बनाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Kunal Kamra: स्टैंड-अप कमीडियन कुणाल कामरा को नहीं मिली मोहलत, मुंबई पुलिस ने नया समन किया जारी

 

 

 

 

Latest News

PM मोदी ने म्यांमार के सेना प्रमुख से की बात, बोले- ‘इस कठिन घड़ी में म्यांमार के साथ खड़ा है भारत’

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को म्यांमार और उसके पड़ोसी देश थाईलैंड में आए भूकंप ने तबाही मचाई. इस भूकंप...

More Articles Like This