China Vs USA: युद्ध के लिए हम भी तैयार… चीन की धमकी पर अमेरिका का पलटवार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Vs USA News: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ और ट्रेड वार को लेकर ठन गई है. चीन ने अमेरिका को युद्ध तक की धमकी दे डाली है. चीन ने कहा  है कि, “अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य किसी भी तरह का युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं.”

बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिकी राष्‍ट्रपति बनने के बाद से यह चीन की ओर से अब तक की सबसे तीखी बयानबाजी है. चीन के इस बयान के बाद ग्‍लोबल लेवल पर भूचाल आ गया है. वहीं अमेरिका ने भी चीन की इस धमकी का जवाब उसी अंदाज में दिया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा है कि अमेरिका भी चीन के साथ युद्ध के लिए ‘तैयार’ है.

दोनों देशों में बढ़ सकता है तनाव

दुनिया के 2 ताकतवर देशों ने पहली बार ऐसे एक दूसरे को ट्रेड वार के बीच सीधे युद्ध तक की धमकी दे डाली है. इससे स्‍पष्‍ट है कि आगामी दिनों में अमेरिका और चीन के संबंधों में और अधिक तनाव आ सकता है. हालांकि अपने शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को साथ लेकर चलने की बात कही थी. लेकिन उनके द्वारा टैरिफ वार छेड़े जाने के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गया है.

चीन ने अमेरिका को क्यों दी युद्ध की धमकी

जानकारी दें कि अमेरिका ने चीन, कनाडा, मेक्सिको और भारत सहित अन्य देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लागू कर दिया है. इसके बाद चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बढ़ते व्यापार शुल्कों के खिलाफ पलटवार करते हुए अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह किसी भी तरह का युद्ध लड़ने के लिए तैयार है.

ट्रंप द्वारा सभी चीनी वस्तुओं पर अधिक टैरिफ लगाए जाने के बाद दुनिया की टॉप दो अर्थव्यवस्थाएं व्यापार युद्ध के करीब पहुंच गई हैं. इतना ही नहीं, डोनाल्‍ड ट्रंप के फैसले के बाद चीन ने भी तुरंत जवाबी एक्‍शन लेते हुए अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 10-15 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. इससे दोनों देशों में और अधिक तनाव पैदा हो गया है.

चीनी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट के जरिये दी धमकी

चीनी दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि, “यदि अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य प्रकार का युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं.” चीन अमेरिका के विपरीत एक स्थिर, शांतिपूर्ण देश होने की छवि पेश करने का इच्छुक रहा है, जिस पर बीजिंग मध्य पूर्व और यूक्रेन में जंग में उलझे होने का आरोप लगाता है.

अमेरिका ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया

चीन की ओर से युद्ध की धमकी दिए जाने पर अमेरिका ने भी उसको उसी के अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ का कहना है कि ‘अमेरिका चीन के साथ युद्ध के लिए ‘तैयार’ है’. अमेरिका चीन को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानता है और बीजिंग पर प्रतिक्रिया स्वरूप उसने भी युद्ध शब्द का इस्तेमाल करके माहौल को और गर्मा दिया है. बुधवार सुबह फॉक्स एंड फ्रेंड्स पर पेंटागन प्रमुख ने दावा करते कहा कि “अमेरिका भी चीन के साथ जंग के लिए तैयार है. हेगसेथ ने यह टिप्पणी चीनी दूतावास द्वारा सोशल मीडिया मंच एक्स पर किए गए उस पोस्ट के जवाब में की, जिसमें बीजिंग ने अमेरिका को युद्ध की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें :- Shah Rukh Khan, विराट कोहली और दीपिका पादुकोण ने PM Modi की वंतारा यात्रा के बाद की Anand Ambani की सराहना

 

Latest News

ऐसी गलती अस्वीकार्य… विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर ब्रिटेन गंभीर

UK News: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस समय लंदन में हैं. यहां विदेश मंत्री की सुरक्षा में...

More Articles Like This

Exit mobile version