China:चीन को मंदी से उबारने को लेकर होगी चार दिवसीय बैठक, अमेरिका के प्रतिबंधों से कुछ यूं निपटेंगे शी जिनपिंग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: चीन को मंदी से उबारने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से मसौदा तैयार किया गया है, जिसपर सोमवार से राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ चार दिवसीय आर्थिक समीक्षा बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि सोमवार से गुरूवार तक चलने वाली इस बैठक में सीपीसी की केंद्रीय समिति के 376 स्थायी और वैकल्पिक सदस्य शामिल होंगे.

दरअसल कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद से चीन की अर्थव्यवस्था लगातार मंदी से गुजर रही है. ऐसे में विश्‍व की दूसरी सबसे बड़ी 18 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर वाली अर्थव्यवस्था के मौजूदा हाल पर दुनियाभर की नजरें बनी हुई है. ऐसे में देश की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता वाली उनकी सत्तारूढ़ पार्टी सीपीसी के शक्तिशाली पोलित ब्यूरो ने 27 जून को आर्थिक समीक्षा बैठक में चर्चा के लिए नया ड्रॉफ्ट तैयार किया है.

ड्रॉफ्ट में सुधार को लागू करने की योजनाए

इस ड्रॉफ्ट में चीन को आगे बढ़ाने के लिए नई स्थितियों और समस्याओं का विश्लेषण करने के साथ ही सुधार को लागू करने की योजनाए भी बनाई गई है. हालांकि पोलित ब्यूरो का मनना है कि देश के उत्पादों की कम होती मांग, देश के बाहर का अनिश्चित वातावरण और चीन के उद्योगों की देश-विदेश में कठिन स्थिति से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है.

हालांकि चीन ने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन और क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया, मगर अमेरिका और यूरोपीय संघ की तरफ से चीनी आयात पर लगाए गए भारी टैरिफ शुल्क और प्रतिबंधों से उसको काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन्‍हीं प्रतिबंधों से निपटने के लिए उपायों और चुनौतियों को ड्रॉफ्ट शामिल किया है.

रियल एस्टेट क्षेत्र के सुधार पर जोर

चीन में मंदी का सबसे अधिक प्रभाव रियल एस्टेट कारोबार पर पड़ा है. चीन की अर्थव्यवस्था की नींव रियल एस्टेट क्षेत्र में भारी गिरावट के चलते कई बड़े बिल्डर दिवालिया हो गए हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में आर्थिक सुधार करने के लिए चीन में पहले हिचकिचाहट थी, लेकिन अब बिना बिके घरों और निष्क्रिय भूमि को दोबारा खरीदने के लिए अरबों डॉलर आवंटित किए हैं.

हालांकि इसके लिए पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने 300 बिलियन युआन ( करीब 42.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर) की ऋण सुविधा शुरू की है. चीन में आईएमएफ के वरिष्ठ प्रतिनिधि स्टीव बार्नेट ने कहा कि चीन को आर्थिक सुधार जारी रखने पर ध्यान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-US: अमेरिकी मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी AT&T का खुलासा, हैकरों ने आठ करोड़ ग्राहकों का चुराया डाटा

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This