चीन का बड़ा ऐलान, ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाएगा महाशक्तिशाली बांध, भारत के लिए हो सकता है खतरा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Brahmaputra River Tibet Dam: चीन ने तिब्‍बत की सबसे लंबी नदी यारलुंग त्‍सांगपो पर सबसे बड़ा बांध बनाने का ऐलान किया है. इस बांध से चीन के धरती की स्‍पीड को प्रभावित करने वाले थ्री जॉर्ज बांध से 3 गुना ज्‍यादा बिजली उत्‍पन्‍न होगी. इसकी जानकारी चीनी सरकारी न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ ने बुधवार को दी है. चीनी मीडिया के अनुसार, यह बीजिंग के लिए इंजीनियरिंग की बहुत बड़ी चुनौती बनने जा रहा है. इस बांध से भारत और बांग्‍लादेश को खतरा हो सकता है.

बांध का हथियार की तरह इस्‍तेमाल!

इस बांध को बनाने के लिए चीन की सरकार 137 अरब डॉलर खर्च करने जा रही है. एक्‍सपर्ट का मानना है कि यह चीनी बांध धरती पर चल रहे सिंगल इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के किसी भी प्रोजेक्‍ट को बेहद पीछे कर देगा. बता दें कि चीन जिसे यारलुंग त्‍सांगपो नदी बताता है, उसे भारत में ब्रह्मपुत्र नदी कहा जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन इस दैत्‍याकार बांध का हथियार की तरह से इस्‍तेमाल करके भारत के पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में कभी भी बाढ़ ला सकता है.

भारत के बॉर्डर के पास बनेगा बांध 

करीब 2900 किमी लंबी ब्रह्मपुत्र नदी भारत में आने से पहले तिबब्‍त के पठार से होकर गुजरती है. ब्रह्मपुत्र नदी तिब्‍बत में धरती की सबसे गहरी खाई बनाती है. तिब्‍बती बौद्ध भिक्षु इस नदी को बहुत पवित्र मानते हैं. बीजिंग इस बांध को भारत के बॉर्डर के करीब अपने भयंकर बारिश वाले इलाके में बनाने जा रहा है.

हर साल मिलेगी इतनी बिजली 

चीन का अनुमान है कि इस बांध से 300 अरब किलोवाट घंटे बिजली हर साल मिलेगी. वहीं अभी बिजली पैदा करने के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा बांध कहे जाने वाला चीन थ्री जॉर्ज हर साल 88.2 अरब किलोवाट घंटे बिजली पैदा करता है. चीन के हुबई प्रांत में स्थित थ्री जॉर्ज बांध यांगजी नदी पर बनाया गया है.

भारत-बांग्‍लादेश दोनों को चीन के बांध से खतरा

हालांकि चीन की इस बात की जानकारी नहीं दी कि इस बांध को बनाने का काम कब से शुरू होगा. साथ ही ठीक-ठीक किस जगह पर इसका निर्माण होगा. मगर चीन के इस ऐलान से भारत को बड़ा खतरा हो सकता है. ब्रह्मपुत्र नदी के पानी पर भारत और बांग्‍लादेश के करोड़ों लोग निर्भर हैं. चीन अगर पानी रोकता है तो इन दोनों देशों में सूखा आ सकता है. यदि अचानक से पानी छोड़ता है तो बाढ़ भी आ सकती है.

ये भी पढ़ें :- भारत के इलेक्ट्रॉनिकी निर्यात को स्मार्टफोन से मिली रफ्तार, 8 माह में बेच डाले 1 लाख 12 हजार करोड़ के Smartphone

 

 

Latest News

Breaking News: नहीं रहे पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का निधन हो गया है. 92 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह...

More Articles Like This

Exit mobile version