Chinese Bridge Collapse: चीन में मूसलाधार बारिश से ढहा पुल, 11 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chinese Bridge Collapse : इस समय दुनियाभर के कई देश बाढ से जूझ रहे है. ऐसे में ही चीन में 24 घंटे की हुई बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. कई इलाके पानी से लबालब है. इसी दौरान शुक्रवार की रात यहां एक पुल ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए है.

चीनी मीडिया के मुताबिक, उत्तरी चीन के शानक्सी प्रांत में शुक्रवार की देर रात पुल ढह गया.इस दौरान इलाके में शनिवार की सुबह 10 बजे तक बचाव अभियान में 5 वाहन बरामद किए गए जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि उत्तरी और मध्य चीन के बड़े हिस्से में मंगलवार से हो रही भारी बारिश और बाढ़ की वजह से काफी कुछ नुकसान हुआ है. चीनी मीडिया के अनुसार इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, फिलहाल पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए है, जबकि अन्‍य लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है. इस दौरान अब तक पानी से 5 वाहन भी निकाले जा चुके हैं.

बाढ़ और भूस्खलन में 5 लोगों की गई जान

शुक्रवार को चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि शानक्सी के बाओजी शहर में बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन के बाद कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है जबकि अन्‍य आठ लोग लापता हो गए है. वहीं, उत्तरी और मध्य चीन के बड़े हिस्से में मंगलवार से बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ आ गई है और काफी क्षति हुई है.

इसे भी पढें:-हिंसा की आग में झुलस रहा बांग्लादेश, पूरे देश में लगाया गया कर्फ्यू; इतने लोगों की अब तक मौत

Latest News

Petrol Diesel Price: 03 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 03 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This