Chinese Company Ultimatum: चीन के शेंडोंग प्रांत की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ऐसा अजीबों-गरीब आदेश जारी किया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई आक्रोश में है. दरअसल, इस चीन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सिंगल रहने पर नौकरी से निकाले जाने का आदेश दिया है, जिसके लिए कंपनी ने सितंबर तक का मौका दिया है.
दरअसल, शेंडोंग शुंटिआन केमिकल ग्रुप को. लिमिटेड कंपनी ने अपने सिंगल कर्मचारियों को सितंबर महीने तक शादी करने या नौकरी से निकाले जाने का आदेश जारी किया है, जिसमें 28 से 58 साल के करीब 1200 कर्मचारी शामिल है, वहीं, कंपनी का ये आदेश तलाकशुदा लोगों पर भी जारी किया गया है.
कंपनी ने बताया इस आदेश की पीछे का कारण
कंपनी की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया कि जो कर्मचारी मार्च 2025 तक शादी नहीं करता है, तो उसे अपनी आलोचना करते हुए पत्र लिखकर जमा करना होगा, जबकि जून महीने तक शादी न करने वालों का मूल्यांकन किया जाएगा और यदि वो सितंबर महीने तक भी शादी नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
कंपनी का दावा है कि एसके इस आदेश का मकसद कर्मचारियों में मेहनत, दया, लॉयल्टी और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है. हालांकि कंपनी का ये आदेश चीनी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया, जिसकी खूब आलोचना की गई.
लोगों ने की कंपनी की आलोचना
सोशल मीडिया यूजर्स ने कंपनी पर लेबर कानूनों के उल्लंघन को लेकर आलोचना की. साथ ही कर्मचारियों के निजी जीवन में दखल देने का भी आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा कि ‘कंपनी के नियम कानून से सामाजिक नैतिक मूल्यों से बढ़कर नहीं हो सकते’, दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘चीन का विवाह कानून फ्रिडम ऑफ चॉइस की गारंटी देता है.’
रद्द किया गया कंपनी का आदेश
वहीं, कंपनी के इस आदेश के लगातार विरोध के बाद स्थानीय ह्यूमन रिसोर्स और सोशल सिक्योरिटी ब्यूरो ने इस मामले में दखल दिया और एक संशोधन आदेश जारी करते हुए कंपनी के नोटिस को रद्द कर दिया. इस दौरान अधिकारियों ने पुष्टि की कि कंपनी की नीति ने लेबर कानूनों का उल्लंघन किया है. इसके बाद कंपनी ने भी अपनी गलती को स्वीकार की.