ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले जेडी वेंस और मस्क से मिले चीनी दूत हान जेंग, किन मुद्दों पर हुई बात?

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump’s Oath Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आज शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले चीन ने अपना दांव चल‍ दिया है. चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के दूत के तौर पर वाशिंगटन पहुंचे हान जेंस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और एलन मस्क सहित अमेरिकी उद्योगपतियों से मुलाकात की है. अमेरिका और चीन व्यापार, प्रौद्योगिकी सहित अन्य मुद्दों को लेकर जारी तनाव को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान चीनी दूत ने ‘फेंटेनल’, व्यापार संतुलन और क्षेत्रीय स्थिरता सहित कई विषयों पर चर्चा की.

चीनी विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

नवनिर्वाचित उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस के साथ हुई मुलाकात के बारे में सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी की. विज्ञप्ति के अनुसार, हान ने कुछ असहमतियों और तनावों के बाद भी अमेरिका और चीन के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों में व्यापक साझा हितों और सहयोग की गुंजाइश पर जोर दिया.

टिकटॉक पर प्रतिबंध का विरोध

चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हान जेंग एलन मस्क और अन्य शीर्ष अमेरिकी उद्योगपतियों से भी मिले. वाशिंगटन डीसी में यूएस-चाइना बिजनेस काउंसिल और यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी शामिल रहे. शंघाई में एक फैक्टरी संचालित करने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बैठक के बाद  सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें लंबे समय से टिकटॉक बैन का विरोध किया है, क्योंकि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है.

मस्क ने कही बड़ी बात 

एलन मस्‍क ने लिखा कि वर्तमान स्थिति असंतुलित है, जिसके अंतर्गत टिकटॉक को अमेरिका में संचालित करने की अनुमति है, लेकिन ‘एक्स’ को चीन में संचालित करने की अनुमति नहीं है. कुछ बदलने की आवश्‍यकता है. चीन में एक्स और अन्य प्रमुख अमेरिकी सोशल मीडिया और समाचार ऐप्स और वेबसाइटों पर बैन है, जिनमें यूट्यूब, गूगल, फेसबुक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- Jammu-Kashmir: LG मनोज सिन्हा ने ली अंगदान की शपथ, दानदाताओं की सूची में दर्ज करवाया अपना नाम

 

Latest News

अब चलती Train में कर सकेंगे कैश निकासी, Panchvati Express में लगा भारत का पहला ATM

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस (Mumbai-Manmad Panchvati Express) में देश का पहला ट्रेन...

More Articles Like This