Taiwan: समुद्र के रास्ते ताइवान पहुंचा पूर्व चीनी नौसेना कप्तान, इस मामले में हुआ गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chinese Man Entered In Taiwan: चीन के पूर्व नौसेना कप्‍तान को ताइवान में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्व चीनी नौसेना कप्तान रूआन को ताइवान के तटरक्षकों ने उस वक्‍त पकड़ा जब वह 160 किलोमीटर दूर अपनी नाव से ताइवान के ताइपेई पहुंचा था. इसी बीच तमसुई नदी पर उसके नाव की टक्‍कर ताइवान के जहाज से हो गई.

ताइवान को अधिकारियों ने कहा कि जो 18 लोग चीन से भागे थे रुआन भी उन्‍ही लोगों में से एक है. वहीं, बुधवार को रुआन पर अवैध रूप से ताइवान में प्रवेश करने का औपचारिक रूप से आरोप लगाया गया, लेकिन प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि उसके किसी भी कृत से कोई सैन्य या राष्ट्रीय सुरक्षा संलिप्ता लिंक नहीं है.

ताइवान के अधिकारियों ने दी चेतावनी

हालांकि ताइवान के अधिकारियों ने कहा कि भागे हुए 18 लोग ताइवान के लोकतांत्रिक जीवन शैली की प्रशंसा करते हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी है. उन्‍होंने कहा है कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह घुसपैठें चीन द्वारा द्वीप की सुरक्षा का परीक्षण था.

देश छोड़ना चाहता था चीनी कप्तान

पूर्व चीनी नौसेना कप्तान ने रूहानी तटरक्षक अधिकारियों को बताया कि वह देश छोड़ना चाहता था. इसलिए उसने ये कदम उठाया और नाव के सहारे द्वीप पर पहुंचा. वहीं, शिलिंग डिस्ट्रिक्ट प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने इस मामले में कहा कि 60 वर्षीय रुआन पर चीन के साथ संबंधों को नियंत्रित करने वाले कानून का उल्लंघन करने और बिना परमिशन के ताइवान में प्रवेश करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें:-बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना का पहला सार्वजनिक बयान आया सामने, समर्थकों से की ये अपील

 

Latest News

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘सरकार सदन में जो कुछ पेश करती है…’

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक के पारित...

More Articles Like This

Exit mobile version