CIA अधिकारी ने लीक किया ईरान पर इजरायली हमले का प्लान, गिरफ्तार हुआ आसिफ विलियम रहमान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CIA official arrested: अक्‍टूबर के शुरुआत में ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था इस दौरान उसने इजरायल पर मिसाइलों की बैछार कर दी थी, जिससे लेकर इजरायल ईरान पर हमले का प्‍लान बना ही रहा था कि उसे एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल ईरान पर हमले के लिए इजरायल जो प्‍लान बना रहा था वो लीक हो गया है. हालांकि शुरुआत से ही माना जा रहा था कि ये प्लानिंग अमेरिका से लीक हुई है. वहीं, अब CIA के एक अधिकारी आसिफ विलियम रहमान को इस आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है.

FBI ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईए अधिकारी आसिफ विलियम रहमान को FBI ने मंगलवार को कंबोडिया में गिरफ्तार किया है. आसिफ पर राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को जानबूझकर बनाए रखने और प्रसारित करने के दो मामलों का आरोप लगाया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर गुआम की संघीय अदालत में दस्तावेज भी दाखिल कर दिए गए हैं.

कैसे लीक की हमले की प्लानिंग?

हालांकि अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक CIA के अधिकारी रहमान ने कथित तौर पर 17 अक्टूबर को कंबोडिया समेत अमेरिका के बाहर के स्‍थानों से ईरान पर इजरायल हमले की प्‍लानिंग अवैध रूप से लीक कर दी थी.  वहीं, रिपोर्ट्य के मुताबिक, आरोपी रहमान के पास संवेदनशील जानकारी तक पहुंच के लिए टॉप सीक्रेट सिक्योरिटी क्लियरेंस था.

निष्कासन की कार्यवाही शुरू

बताया जा रहा है कि सीआईए अधिकारी द्वारा जो दस्तावेज लीक किए गए थे उन्हें राष्ट्रीय भू-स्थानिक-खुफिया एजेंसी ने तैयार किया था. इसके अलावा, अमेरिकी जासूसी उपग्रहों द्वारा इकट्ठा की गई तस्वीरों और सूचनाओं का विश्लेषण करती है. ये यह खूफिया और सैन्य अभियानों के समर्थन में काम करता है.

इजरायल ने ईरान पर किया हमला

रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ विलियम रहमान को वर्जीनिया के पूर्वी जिले में दोषी ठहराया गया था और 14 नवबंर को निष्कासन कार्यवाही के लिए गुआम की संघीय अदालत में ले जाया गया. बता दें कि ईरान पर हमले की प्लानिंग लीक होने के बाद इजरायल ने 25 अक्टूबर को ईरान में लक्षित हमले किए थे और कई ठिकानों को निशाना बनाया था.

इसे भी पढें:-निरसा में Hemant Soren ने की जनसभा, बोले- ‘झारखंड के आकाश में उड़ रहे हैं चील-कौवे…’

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This